Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Discount on Xiaomi Redmi 6: चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का धमाका, रेडमी 6 पर मिल रहा 1500 रुपये का डिस्काउंट

Discount on Xiaomi Redmi 6: चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का धमाका, रेडमी 6 पर मिल रहा 1500 रुपये का डिस्काउंट

Discount on Xiaomi Redmi 6: शाओमी भारत में अपनी पांचवी एनिवर्सरी मना रहा है. ऐसे में कंपनी ने कई मॉडल्स के दाम घटाएं हैं. शाओमी के धांसू फोन रेडमी 6 पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन को mi.com, फ्लिपकार्ट और शाओमी के स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Advertisement
redmi 6, redmi 6 sale, redmi 6 discount, redmi note 5 pro discount, redmi 6 pro discount, mi A2 discount, redmi 6 price drop, xiaomi high5, xiaomi sale, best phones under 10000, best phones under 5000, best phones under 15000, india news
  • January 11, 2019 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में पांचवी वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में कंपनी यूजर्स को पांच सरप्राइज दे रही है. अब तक शाओमी ने चार ऐलान किए हैं, जिसमें उसने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है. शानदार फीचर्स वाले रेडमी 6 की कीमतें भी कम की गई हैं. 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वाले शाओमी रेडमी 6 की कीमत 7,999 रुपये है. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 8,999 रुपये थी. वहीं 64 जीबी वाले वैरिएंट पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है. यह फोन 10,499 रुपये का है, जो छूट के बाद ग्राहकों के लिए 8,999 रुपये में उपलब्ध है. कीमतों में गिरावट के बाद आप इसे mi.com, फ्लिपकार्ट और एमआई के स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

इससे पहले शाओमी ने अपने तीन स्मार्टफोन्स की कीमतें कम की थीं. रेडमी नोट 5 प्रो (4जीबी+64जीबी) वाला फोन 12,999 में मिल रहा है. जबकि 6 जीबी रैम वाला फोन 17,999 रुपये की बजाय 13,999 रुपये में मिल रहा है. 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वाला शाओमी एमआई ए2 फोन 13,999 रुपये में मिल रहा है. जबकि 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये पहुंच गई है. बजट फोन रेडमी 6 प्रो (3जीबी+32 जीबी) वाला फोन आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा. वहीं 4जीबी 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 11,999 रुपये में मिल जाएगा.

शाओमी रेडमी 6 की स्पेसिफिकेशंस: रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो के साथ रेडमी 6 पिछले साल लॉन्च हुआ था. इस फोन में MediaTek’s Helio P22 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका aspect ratio 18:9 है. फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल एआई का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा है. रेडमी 6 3000 एमएएच बैटरी से लैस है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है. यह फोन रोज गोल्ड, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

Mi Soundbar Specifications: भारत में शाओमी ने लॉन्च किया Mi साउंडबार, जानें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Huawei launched smartphone Y9: Huawei ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Y9 लॉन्च किया, 6.5 इंच की स्क्रीन और कीमत 15,990 रुपये

 

Tags

Advertisement