नई दिल्ली : Paytm और PhonePe बहुत जल्द UPI Lite जैसी सर्विस लॉन्च कर सकते हैं. इससे यूजर्स बिना UPI पिन के भी भुगतान आराम से कर सकते हैं. इस सर्विस को अभी तक थर्ड पार्टी ऐप में एकीकृत नहीं किया गया था.
लेकिन अब ऐसा करने वाला पहला ऐप Paytm बन सकता है. इसके बाद PhonePe भी हो सकता है। UPI Lite जैसी सर्विस को यूजर्स के लिए बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
डिजिटल पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जनता Paytm और PhonePe ऐप्स का इस्तेमाल UPI पेमेंट करने में करते हैं. दोनों कंपनियां एक नए फीचर पर तेजी से काम कर रही है. इससे बिना UPI PIN का इस्तेमाल किए ट्रांजैक्शन पूरा कर सकते है.
ये फीचर तुरंत भुगतान करने में बहुत काम आएगा. हालांकि, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की लिमिट 200 रुपये तक हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों कंपनियां UPI Lite को इंटीग्रेट करने के अभी एडवांस स्तर पर है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पहले Paytm अपने ऐप के लिए UPI Lite सर्विस को एक महीने के अंदर जारी कर सकता है. इसके बाद PhonePe इस सर्विस को पेश करने वाला है. अगर ऐसा किया जाता है तो UPI Lite सर्विस जारी करने वाला Paytm पहला थर्ड-पार्टी ऐप बन जाएगा.
इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि फिनटेक कंपनी Slice भी UPI Lite सर्विस को अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द जारी करने के लिए काम कर रही है. इससे युवा ग्राहक छोटे अमाउंट का ट्रांजैक्शन आसानी से पूरा कर सकते हैं. बता दें कि UPI Lite सर्विस को RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने पिछले साल लॉन्च किया था.
इससे उपयोगकर्ताओं को बिना इंटरनेट या UPI PIN ऑथेंटिकेशन के भी कम वैल्यू वाले अमाउंट को ट्रांसफर कर सकते हैं. 200 रुपये तक का पेमेंट वॉलेट के माध्यम से अधिकार दिया गया है. NPCI ने पिछले साल मार्च में बताया था कि टोटल UPI ट्रांजैक्शन का लगभग 50 प्रतिशत 200 रुपये या उससे कम का होता है.
थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म में इसके एकीकृत से ऐसे ट्रांजैक्शन बी बहुत आसान हो जाएंगे. इसको लेकर दोनों कंपनियों की ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है.
Kiara Ki Shadi: 6 फरवरी को नहीं इस दिन लेंगे शादी के सात फेरे कियारा-सिद्धार्थ
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…