नई दिल्ली : मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस सुविधा को “इन ऐप डायलर” कहा जाता है और इसे वॉयस कॉल के लिए डिज़ाइन किया गया है. बता दें कि ये व्हाट्सएप फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में भी नहीं है, लेकिन जल्द ही बीटा वर्जन जारी होने की उम्मीद है. हालांकि WhatsApp के आने के बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल के नंबर पर कॉल बैक करना अब आसान होगा.
ये सुविधा विशेष रूप से उन नंबरों के लिए डिज़ाइन की गई है जो उपयोगकर्ताओं के फ़ोन में सेव नहीं हैं. इसके साथ ही WABetaInfo ने इस नए WhatsApp फीचर के बारे में जानकारी दी है. ख़बरों के मुताबिक नए फीचर का टेस्टिंग व्हाट्सएप के एंड्रॉइड वर्जन 2.24.9.28 पर किया जा रहा है. यदि ये फीचर रिलीज होता है तो व्हाट्सएप के साथ वॉयस और वीडियो कॉल के लिए इन एप डायलर मिलेगा.
also read
Smartphone: क्या आपका स्मार्टफोन आपको बना रहा है बीमार!
व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जो आपको बिना इंटरनेट के 2 डिवाइस के बीच फाइल साझा करने की सुविधा देगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप सुविधाओं को ट्रैक करने वाली WABetaInfo ने कहा कि ऑफ़लाइन साझा की गई फ़ाइलें भी एन्क्रिप्टेड और सिक्योर होंगी. दरअसल इस नए फीचर्स के स्क्रीनशॉट भी जारी किए गए.
बता दें कि WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की फ़िलहाल बीटा टेस्टिंग हो रही है, और नया फीचर एंड्रॉयड के नियरबाय सिस्टम पर काम करता है. दरअसल नियरबाय का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और ये ब्लूटुथ के द्वारा एक कनेक्शन बनाता है जिसके द्वारा आसपास की 2 डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती हैं.
also read
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…
आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर…
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो…
आरिफ बिहार के राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र अरलेकर की जगह लेंगे। मालूम हो कि…
क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड व…