Advertisement
  • होम
  • टेक
  • व्हाट्सएप पर आया डायलर सपोर्ट फीचर, अब unknown नंबर पर कॉल करना होगा आसान

व्हाट्सएप पर आया डायलर सपोर्ट फीचर, अब unknown नंबर पर कॉल करना होगा आसान

नई दिल्ली : मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस सुविधा को “इन ऐप डायलर” कहा जाता है और इसे वॉयस कॉल के लिए डिज़ाइन किया गया है. बता दें कि ये व्हाट्सएप फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में भी नहीं है, लेकिन जल्द ही […]

Advertisement
Whatsapp Update
  • April 26, 2024 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस सुविधा को “इन ऐप डायलर” कहा जाता है और इसे वॉयस कॉल के लिए डिज़ाइन किया गया है. बता दें कि ये व्हाट्सएप फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में भी नहीं है, लेकिन जल्द ही बीटा वर्जन जारी होने की उम्मीद है. हालांकि WhatsApp के आने के बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल के नंबर पर कॉल बैक करना अब आसान होगा.

ये सुविधा विशेष रूप से उन नंबरों के लिए डिज़ाइन की गई है जो उपयोगकर्ताओं के फ़ोन में सेव नहीं हैं. इसके साथ ही WABetaInfo ने इस नए WhatsApp फीचर के बारे में जानकारी दी है. ख़बरों के मुताबिक नए फीचर का टेस्टिंग व्हाट्सएप के एंड्रॉइड वर्जन 2.24.9.28 पर किया जा रहा है. यदि ये फीचर रिलीज होता है तो व्हाट्सएप के साथ वॉयस और वीडियो कॉल के लिए इन एप डायलर मिलेगा.

also read

Smartphone: क्या आपका स्मार्टफोन आपको बना रहा है बीमार!

व्हाट्सएप पर आया नया अपडेट

व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जो आपको बिना इंटरनेट के 2 डिवाइस के बीच फाइल साझा करने की सुविधा देगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप सुविधाओं को ट्रैक करने वाली WABetaInfo ने कहा कि ऑफ़लाइन साझा की गई फ़ाइलें भी एन्क्रिप्टेड और सिक्योर होंगी. दरअसल इस नए फीचर्स के स्क्रीनशॉट भी जारी किए गए.

How To Send Message On WhatsApp Without Saving A Number

WhatsApp Without Saving A Number

बता दें कि WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की फ़िलहाल बीटा टेस्टिंग हो रही है, और नया फीचर एंड्रॉयड के नियरबाय सिस्टम पर काम करता है. दरअसल नियरबाय का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और ये ब्लूटुथ के द्वारा एक कनेक्शन बनाता है जिसके द्वारा आसपास की 2 डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती हैं.

also read

अब नए फ़ोन में WhatsApp चैट ट्रांसफर करने का झंझट हुआ खत्म

Advertisement