नई दिल्ली।बाजार में टाटा के वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है. वहीं, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. टाटा ने अप्रैल महीने में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. अप्रैल की बिक्री रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी की थोक बिक्री में 6 फीसदी और हुंडई की थोक बिक्री में अप्रैल में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि टाटा मोटर्स ने पिछले साल की तुलना में इस साल थोक बिक्री में 74 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने रविवार को अप्रैल में कुल थोक बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,50,661 यूनिट की गिरावट दर्ज की. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2021 में डीलरों को 1,59,691 यूनिट्स भेजी थीं. वहीं कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने 7 फीसदी घटकर 1,32,248 यूनिट रह गई, जो अप्रैल 2021 में 1,42,454 यूनिट थी.
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 25,041 से 32 प्रतिशत गिरकर 17,137 यूनिट रह गई. इसी तरह, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री अप्रैल 2021 में 72,318 के मुकाबले 18 प्रतिशत घटकर 59,184 यूनिट रही. मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर अप्रैल 2021 में 1579 यूनिट रह गई.
हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को बताया कि अप्रैल 2022 में उसकी कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 56,201 यूनिट रह गई. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 59,203 यूनिटों की बिक्री की थी. पिछले साल इस महीने घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 44,001 यूनिट रह गई. जो अप्रैल 2021 में 49,002 यूनिट थी.ऑटो प्रमुख ने कहा कि निर्यात पिछले साल अप्रैल में 10,201 यूनिटों की तुलना में बढ़कर 12,200 इकाई हो गया.
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…