नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से एक शानदार फीचर लॉन्च किया गया है। ये फीचर है- व्हाट्सएप (Delhi Metro Ticket On WhatsApp) पर मेट्रो टिकट बुकिंग। जी हां अब आप घर बैठे, कहीं से भी व्हाट्सएप पर मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं। डीएमआरसी के अनुसार, ये नई सर्विस यात्रियों के लिए मेट्रो टिकट लेने का तरीका और आसान बनाएगा। जहां कुछ क्लिक में ही टिकट उपलब्ध होगी। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि डीएमआरसी अपने यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव देने का प्रयास कर रही है।
हिंदी या अंग्रेजी में बुक करें टिकट
दरअसल, ये सर्विस डीएमआरसी ने मेटा और पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर शुरू कि है। जहां आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मेट्रो टिकट (Delhi Metro Ticket On WhatsApp) खरीद सकते हैं और दिल्ली एनसीआर के सभी 288 मेट्रो स्टेशनों और 12 मेट्रो लाइनों का लाभ उठा सकते हैं। इसमें गुरुग्राम रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट लाइन भी शामिल हैं।
व्हाट्सएप पर ऐसे बुक करें Delhi Metro की टिकट
- सबसे पहले अपने फोन की कांटेक्ट लिस्ट में DMRC का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 सेव करें।
- व्हाट्सएप (Delhi Metro Ticket On WhatsApp) खोल कर DMRC के इस नंबर पर “Hi” का मैसेज भेजें।
- अब जब आप कनेक्ट हो जाएं, तो अपनी पसंदीदा भाषा चुन (हिंदी या अंग्रेजी) लें।
- अब मेन्यू से अपनी जरूरत का ऑप्शन चुनें, जैसे “टिकट खरीदें”, “पिछली यात्रा की टिकट” या फिर “टिकट वापस पाएं।”
- अब अपनी यात्रा के लिए शुरुआती और आखिरी स्टेशन का नाम बताएं।
- इसके बाद ये बताएं कि आपको कितनी टिकट चाहिए।
- अब अपनी पसंद की पुष्टि करें और सुरक्षित पेमेंट गेटवे पर जाकर पेमेंट कर दें। ये पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर UPI जैसे विकल्पों के द्वारा कर सकते हैं।
- अब सफल पेमेंट के बाद, आपको सीधे व्हाट्सएप चैट में एक QR कोड टिकट मिलेगा।
- अब मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट करते समय AFC गेट पर इस QR कोड को स्कैन कर दें।
जानें क्या है व्हाट्सएप पर मेट्रो टिकट बुकिंग?
- बता दें कि एक बार में आप 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं। यानी कि एक बार में आप जितने लोग सफर कर रहे हैं, उनके लिए अधिकतम 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं।
- रोजाना सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही मेट्रो चलती है। एयरपोर्ट लाइन (ऑरेंज लाइन) सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक चलती है इसलिए समय का ध्यान रखें।
- बता दें कि व्हाट्सएप (Delhi Metro Ticket On WhatsApp) द्वारा बुक की गई टिकट वापस नहीं की जा सकती।
- क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर थोड़ा अधित शुल्क लगेगा, लेकिन UPI से भुगतान करने पर ऐसा नहीं होगा।
- एक पूरे दिन के लिए, एक ही QR टिकट मान्य होती है।
- मेट्रो में प्रवेश करने के बाद आपके पास बाहर निकलने के लिए 65 मिनट होते हैं। ऐसे में ध्यान से यात्रा करें।
- अपने QR कोड टिकट का इस्तेमाल करने के लिए, स्टेशन के प्रवेश द्वार पर उसे स्कैन करें।
OpenAI ने किए कई नीतिगत बदलाव, चुनाव में नहीं किया जा सकेगा एआई का इस्तेमाल