Dating Apps: जैसा कि हम सब जानते हैं, कोरोना के समय में जब बाजार और ऑफिस बंद थे तो सभी लोगों ने अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिताया था. इस दौर का असर कुछ ऐसा रहा कि लोग ऑनलाइन दुनिया में ज्यादा एक्टिव रहने लगे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि लोग खाली वक्त के चलते […]
Dating Apps: जैसा कि हम सब जानते हैं, कोरोना के समय में जब बाजार और ऑफिस बंद थे तो सभी लोगों ने अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिताया था. इस दौर का असर कुछ ऐसा रहा कि लोग ऑनलाइन दुनिया में ज्यादा एक्टिव रहने लगे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि लोग खाली वक्त के चलते भी मोबाइल से जुड़ी सोशल एक्टिविटीज और एंटरटेनमेंट में व्यस्त रहने लगे थे.
इसी से जुड़ी एक रिपोर्ट में पता चला है कि बीते कुछ सालों में लोगों ने Dating Apps का जमकर इस्तेमाल किया. इसमें सबसे खास बात ये है कि Dating Apps का ज्यादातर इस्तेमाल छोटे शहरों के लोग करते हैं. आपको बता दें, अभी तक ऑनलाइन डेटिंग का कॉन्सेप्ट बड़े शहरों जैसे कि मेट्रो वाले शहरों तक ही लिमिटेड था.
छोटे शहरों के युवा अब ऑनलाइन प्यार पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं. अपना प्यार और साथ तलाशने के लिए लोग डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इन Apps का इस्तेमाल आजकल के समय में ज्यादातर लोग डेटिंग पर वीडियो कॉल करना पसंद कर रहे हैं. आइये आपको इसके बारे में बताते हैं
Dating Apps कंपनियों के हवाले से बताया गया कि छोटे शहरों के यूजर्स की हिस्सेदारी अब कुल 70 फीसदी तक पहुंच चुकी है. जिन राज्यों में सबसे ज्यादा Dating Apps इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैं वो राज्य है:
अहमदाबाद,
सूरत,
लखनऊ,
जयपुर,
चंडीगढ़
पटना
आपको बता दें, इन डेटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स में लड़कियों की संख्या सबसे अधिक है. इसका इस्तेमाल करने वाले 72 फीसदी का यूजर्स का ऐसा मानना है कि बिना किसी से मिले भी ऑनलाइन प्यार पाना मुमकिन है. यही वजह है कि कोरोना काल के बाद अब लोग ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भरोसेमंद रहने लगे हैं. इतना ही नहीं, लोग इसके इस्तेमाल और ऑनलाइन प्यार पाने के लिए भुगतान करने को भी तैयार हैं.
Tinder (टिंडर),
bumble (बंबल),
truly madly (ट्रूली मैडली),
facebook (फेसबुक)