नई दिल्ली : भारत सरकार ऐसी तकनीक विकसित करने पर काम चल रही है जिससे लोग बिना इंटरनेट के भी अपने मोबाइल फोन पर वीडियो देख सकेंगे, ये थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है कि भारत सरकार D2M यानी डायरेक्ट -टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. अगर आपने लंबे समय से बिना इंटरनेट के अपने फोन पर वीडियो देखने का सपना देखा है, तो ये सपना जल्द ही सच हो जाएगा, अब ये केवल D2M से ही संभव है.
जहां तक D2M ट्रांसमिशन तकनीक की बात है, सरकार ने घोषणा की है कि ये इस साल के अंत तक सभी के लिए बड़ी उपलब्ध होगी. बता दें कि D2M तकनीक के साथ वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया सामग्री को इंटरनेट के बिना मोबाइल उपकरणों पर देखा जा सकता है. D2M का परीक्षण फिलहाल कई शहरों में किया जा रहा है. हालांकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी (डीएसटी) मंत्री अभय करंदीकर ने कुछ दिन पहले एक बयान में कहा था कि इसे पूरी तरह से शुरू करने से पहले हमें कई शहरों में डी2एम का परीक्षण करने की जरूरत है.
बता दें कि D2M की पहुंच देश के हर जगह में होगी, D2M के रिलीज होने होने के बाद हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत कम-से-कम वीडियो देखने के लिए खत्म हो जाएगी, लेकिन इसके साथ एक बड़ी परेशानी ये है कि इस वक्त जो फोन बाजार में मौजूद हैं, उनमें ये सपोर्ट नहीं करेगा. D2M की लॉन्चिंग के बाद D2M सपोर्ट वाले नए फोन भी लॉन्च होंगे. D2M सपोर्ट के लिए सभी मोबाइल ब्रांड्स को अपने फोन में एक D2M एंटीना देना होगा जो कि डीटीएच के सेटअप बॉक्स की तरह काम करेगा. ये भी संभव है कि इसे 5जी की तरह किसी सॉफ्टवेयर से एक्टिव किया जा सके.
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…