नई दिल्ली, Delhi-Meerut RRTS राजधानी से मेरठ तक चलने वाली देश की पहली रीजनल ट्रैन का पहला कोच ग़ज़िआबाद पहुँच गया है. जल्द ही इस कोच का ट्राइयल शुरू हो जाएगा. ट्रेन को अगले साल तक नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) की लांच करने की तैयारी है.
दिल्ली से मेरठ चलने वाली भारत की पहली स्पीड रीजनल ट्रेन का ट्रायल जल्द ही साहिबाबाद से दुहाई तक इस साल मई में शुरू होगा. इसे देख कर ये लगता है कि ट्रैन में देश वासी अगले साल तक सफर कर सकेंगे. बता दें ट्रैन के ट्रायल के लिए दुहाई डिपो में एक किमी लंबे ट्रायल ट्रैक और 12 रनिंग ट्रैक बिछाने का काम करीब 90% तक पूरा हो चुका है.
Delhi Meerut RRTS का निर्माण गुजरात में हो रहा है. जहां पहले कोच का निर्माण पूरा हो चुका है. अगले साल यानि 2023 में साहिबाबाद से दुहाई तक पांच स्टेशन को स्वर करती ये ट्रेन शुरू हो जाएगी.
NCRTC के CPRO पुनीत वत्स की मानें तो ये ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है. न्यूनतम स्पीड की बात करें तो ट्रेन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार को पकड़ सकती है.
हालाँकि अभी तक तो इस ट्रेन का किराया निश्चित नहीं किया गया है. लेकिन किराये को टिकाऊ ही रखा जाएगा. वहीं ट्रेन कोच में स्मोकिंग यानि धूम्रपान की मनाही होगी.
ट्रैन को हैदराबाद में डिज़ाइन किया गया है और गुजरात में इसका निर्माण किया जा रहा है. जहां कुल 213 कोच के आर्डर के बाद इस दिल्ली-मेरठ RRTS के पहले डिब्बे का निर्माण हो चूका है. अब इसका ट्रायल शुरू होना है.
RRTS की इस ट्रेन में दो तरह के कोच रखे गए हैं. जहां एक सामान्य कोच रहेगा तो दूसरा प्रिमियम. जहां एक तरफ साधारण कोच की सुविधाओं में WiFi होगा आरामदायक सीट, मोबाइल चार्जर, सामान रखने के लिए रेक, दिव्यांग की सुविधा के अनुसार डिजाइन, स्ट्रेचर के लिए भी सुविधा होगी, डिजिटल स्क्रीन ताकि स्टेशन की जानकारी मिलती रहे, कोच में पूरे रूट की जानकारी होगी. वहीं प्रीमियम में इन सबके साथ-साथ सीट recliner की होगी, कोट टांगने के लिए हुक दिए जाएंगे, अखबार-मैग्जीन के लिए जगह होगी, लैपटॉप के लिए भी चार्जर होगा.
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…