Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Baleno and Glanza CNG: बाजार में जल्द आएगा इन लोकप्रिय कारों का CNG वर्जन, देगी बेहतर माइलेज

Baleno and Glanza CNG: बाजार में जल्द आएगा इन लोकप्रिय कारों का CNG वर्जन, देगी बेहतर माइलेज

नई दिल्ली: देश की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाली है. यह कार निर्माता कंपनी अब सीएनजी कार सेगमेंट में भी अपनी गाड़ियां उतारने जा रही है. बता दें कि मारूति सुजुकी की सीएनजी कारों की भी खूब मांग है, जिसे देखते हुए चालू वित्त वर्ष में कंपनी […]

Advertisement
ग्लैंजा और बलेनो
  • October 8, 2022 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाली है. यह कार निर्माता कंपनी अब सीएनजी कार सेगमेंट में भी अपनी गाड़ियां उतारने जा रही है.

बता दें कि मारूति सुजुकी की सीएनजी कारों की भी खूब मांग है, जिसे देखते हुए चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 5 लाख से अधिक सीएनजी कारों मार्केट में उतारने का लक्ष्य रखा है. गाड़ियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी अपने सीएनजी लाइनअप में भी जल्द ही विस्तार करने वाली है. फिलहाल 9 मॉडल्स के साथ मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा सीएनजी कारें बनाती है और अब जल्द ही अपनी बलेनो (Baleno) हैचबैक को भी सीएनजी वर्जन में उतारने वाली है.

अब मारूति बलेनो सीएनजी में

मारुति बलेनो में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ एक 1.2-L डुअलजेट पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. अगर इंजन के क्षमता की बात करें, तो इसमें 87bhp की पावर और 113 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टार्क बना सकता है. यह कार पेट्रोल पर ARAI द्वारा प्रमाणित 22 kmpl का माइलेज देती है. वहीं, सीएनजी पर यह कार 25 किमी/किलोग्राम के हिसाब से दूरी तय करेगी.

ग्लैंजा भी सीएनजी वर्जन में

मारुति बलेनो के बाद अब टोयोटा की ग्लैंजा हैचबैक का भी सीएनजी वर्जन मार्केट में आने वाला है. कार में सीएनजी किट के साथ 1.2 L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह कार 76bhp का पॉवर देगी. साथ ही कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा. यह कार सीएनजी पर 25 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है. इन गाड़ियों को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारने के आसार है.

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?

Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद

Advertisement