नई दिल्ली : Google Chrome दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ये मोबाइल फोन के लिए सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है. बता दें कि आप में से कई लोग Google Chrome का उपयोग करते हैं और जब ये आपसे आपके Chrome ब्राउज़िंग हिस्ट्री को लॉक कर दें तो आप चौंक जाएंगे. दरअसल आप Google Chrome के प्राइवेट मोड यानी इंकॉग्निटो में अब फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

also read

Weather Update: दिल्ली में बारिश और तेज हवा का येलो अलर्ट जारी, देखें IMD का ताजा अपडेट

Google Chrome के फिंगरप्रिंट लॉक फीचर

सबसे पहले बता दें कि Google Chrome के फिंगरप्रिंट लॉक फीचर Incognito Mode, प्राइवेट मोड में स्विच कर दिया गया है. ये सुविधा केवल एंड्रॉइड फोन और टैबलेट उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. एक बार जब आप Google Chrome ब्राउज़र में इस सुविधा को लॉक कर लेंगे, तो एप्लिकेशन से बाहर निकलते ही Incognito Mode लॉक हो जाएगा.

Google Chrome browser

फिर आपको ब्राउज़र खोलने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग करना होगा. फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जैसा व्हाट्सएप का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर काम करता है. हालांकि बायोमेट्रिक लॉक फीचर पहली बार 2021 में Incognito Mode के लिए iOS डिवाइस पर लागू किया गया था.

पैटर्न या पिन का करना होगा इस्तेमाल

बता दें कि Google Chrome के इस फीचर की जानकारी गूगल ने ब्लॉग के द्वारा दी है, और अपने ब्लॉग में गूगल ने कहा है कि यूजर्स को Incognito Mode को दोबारा ओपन करने के लिए बायोमैट्रिक लॉक का इस्तेमाल करना होगा. ऐसे में अब किसी के फोन का Incognito Mode को सिर्फ वही ओपन कर सकता है जिसका फोन है.

इस फीचर को गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है, सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में enable Lock incognito tabs का विकल्प मिलेगा, जिसे इनेबल करना होगा. इस फीचर के ऑन होने के बाद अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, पैटर्न या पिन का इस्तेमाल करना होगा.

also read

Cyber Alert : भारत में साइबर अटैक के मामलों में हुई वृद्धि, निशाने पर है ये संस्थान