नई दिल्ली : भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने कुछ समय में ही अपना दबदबा जमा लिया. इन दिनों इन्हीं बजट सेगमेंट में बने चीनी मोबाइल फोन्स को बैन किए जाने की खबरें भी तेज हैं. इस पर अब चीनी विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है. चीन का कहना है कि वह अपनी कंपनियों के वैध अधिकारों के लिए हमेशा खड़ा है.
भारत में अपना कारोबार जमा चुकी चीनी स्मार्टफोन कंपनियां पहले से ही सरकार के रडार पर हैं इन कंपनियों को बैन करने की खबर भी तेज है. अब इन ख़बरों पर चीनी विदेश मंत्रालय ने अपना पक्ष रखा है. बता दें, बीते दिनों Oppo, Vivo और Xiaomi तीनों को ही टैक्स चोरी और कस्टम ड्यूटी बचाने के आरोप में नोटिस भेजा चुका है. अब सस्ते चीनी स्मार्टफोन बैन को लेकर भी खबरें तेज हैं. दरअसल, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों ने अपने बजट सेगमेंट से दबदबा बना लिया है. पिछले दिनों ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में चीनी कंपनियों को भारत से बाहर करने की बात ने इस चर्चा को तेज कर दिया है.
इस रिपोर्ट की मानें तो भारत सरकार चीनी कंपनियों के प्रभाव को कम करना चाहती है. इसके लिए 12 हजार रुपये से कम कीमत वाले फोन्स बेचने वाली कंपनियों को अब चीन से बाहर करने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि चीन अपनी कंपनियों के बचाव में खड़ा हुआ है.
चीनी विदेश मंत्रालय ने इन ख़बरों को लेकर अपना पक्ष रखते हुए भारत से ‘खुलेपन और सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ईमानदारी से पूरा करने’ का आग्रह किया है. यह बयान चीनी विदेश मंत्रालय के स्पोकपर्सन द्वारा दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय पक्ष से खुलेपन और सहयोग के अपने कमिटमेंट को पूरा करने के लिए आग्रह करते हैं. चीनी कंपनियों के वैध हितों और अधिकारों की रक्षा करने में चीन हमेशा अपनी कंपनियों का समर्थन करता रहेगा.’
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज संसद में जो कुछ भी…
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन दोनों ही खिलाड़ी…
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर…
कोहली को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट जल्द…
प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर एक निराश करने वाली…
धक्का-मुक्की में घायल हुए फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया के…