नई दिल्ली। पूरी दुनिया में वॉट्सऐप यूजर्स की बहुत बड़ी तादात है। ऐसे में इसे टॉप मैसेजिंग ऐप में गिना जाता है। यही नहीं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को लगातार बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है। इन दिनों वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को कई चैट को पिन करने में सक्षम करेगा। फिलहाल, इसी क्रम में वॉट्सऐप एक नई सुविधा भी लाने जा रहा है जो कि चैट को फिल्टर करने में सहायता करेगा। दरअसल, इस फिल्टर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
बता दें कि वॉट्सऐप से जुड़ी सभी जरूरी वेबसाइट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo द्वारा ये जानकारी दी गई है कि एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए चैट को फिल्टर करने का फीचर को पेश किया जा रहा है। ये फीचर वॉट्सऐप के अपडेटेड वर्जन 2.24.6.16 में मौजूद है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वॉट्सऐप चैट फिल्टर की एक लाइन पेश करेगा, जो कॉन्वर्सेशन लिस्ट के सबसे ऊपर दिखाई देगी। जिसमें आपको सिर्फ वही चैट्स नजर आएंगी जिन्हें फिल्टर किया जाएगा।
दरअसल, पेश की गई रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मैसेजिंग ऐप में दो डेडिकेटेड फिल्टर का ऑप्शन देगा मिलेगा। जिसमें अनरीड मैसेज के साथ-साथ ग्रुप मैसेज के लिए फिल्टर मौजूद होंगे। इसके अलावा चैट फिल्टरिंग यूजर्स को उन फिल्टर के आधार पर अपनी बातचीत को बांटने में मदद करेंगे, जिन्हें वो अधिक सर्च करके ढ़ूंढ़ना नहीं चाहते हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप में एक नया अपडेट हुआ है। जो कि वॉट्सऐप यूजर्स को प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट लेने से रोकेगा। लेकिन, अगर वो ऐसा करने की कोशिश करते भी हैं तो उन्हें बस एक खाली स्क्रिन ही दिखेगी।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…