Advertisement

Chat Filter: WhatsApp ने यूजर्स के लिए लाया नया फीचर, अब चैट को कर सकेंगे फिल्टर

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में वॉट्सऐप यूजर्स की बहुत बड़ी तादात है। ऐसे में इसे टॉप मैसेजिंग ऐप में गिना जाता है। यही नहीं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को लगातार बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है। इन दिनों वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को कई […]

Advertisement
Chat Filter: WhatsApp ने यूजर्स के लिए लाया नया फीचर, अब चैट को कर सकेंगे फिल्टर
  • March 14, 2024 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में वॉट्सऐप यूजर्स की बहुत बड़ी तादात है। ऐसे में इसे टॉप मैसेजिंग ऐप में गिना जाता है। यही नहीं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को लगातार बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है। इन दिनों वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को कई चैट को पिन करने में सक्षम करेगा। फिलहाल, इसी क्रम में वॉट्सऐप एक नई सुविधा भी लाने जा रहा है जो कि चैट को फिल्टर करने में सहायता करेगा। दरअसल, इस फिल्टर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

रिपोर्ट के जरिए मिली जानकारी

बता दें कि वॉट्सऐप से जुड़ी सभी जरूरी वेबसाइट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo द्वारा ये जानकारी दी गई है कि एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए चैट को फिल्टर करने का फीचर को पेश किया जा रहा है। ये फीचर वॉट्सऐप के अपडेटेड वर्जन 2.24.6.16 में मौजूद है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वॉट्सऐप चैट फिल्टर की एक लाइन पेश करेगा, जो कॉन्वर्सेशन लिस्ट के सबसे ऊपर दिखाई देगी। जिसमें आपको सिर्फ वही चैट्स नजर आएंगी जिन्हें फिल्टर किया जाएगा।

जानें कौन-कौन से ऑप्शन मिलेंगे

दरअसल, पेश की गई रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मैसेजिंग ऐप में दो डेडिकेटेड फिल्टर का ऑप्शन देगा मिलेगा। जिसमें अनरीड मैसेज के साथ-साथ ग्रुप मैसेज के लिए फिल्टर मौजूद होंगे। इसके अलावा चैट फिल्टरिंग यूजर्स को उन फिल्टर के आधार पर अपनी बातचीत को बांटने में मदद करेंगे, जिन्हें वो अधिक सर्च करके ढ़ूंढ़ना नहीं चाहते हैं।

बंद हुई ये सुविधा

इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप में एक नया अपडेट हुआ है। जो कि वॉट्सऐप यूजर्स को प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट लेने से रोकेगा। लेकिन, अगर वो ऐसा करने की कोशिश करते भी हैं तो उन्हें बस एक खाली स्क्रिन ही दिखेगी।

Advertisement