नई दिल्ली। टीवी की पिछली दुनिया से अब की दुनिया में काफी बदलाव आ चुका है। शुरू-शुरू में टीवी साइज में काफी बड़े और भारी होते थे, लेकिन समय के साथ-साथ इनकी मोटाई कम होती गई औ टीवी का शेप एकदम स्लिम होता गया। आजकल के टीवी इतने पतले होते हैं कि उन्हें आसानी से […]
नई दिल्ली। टीवी की पिछली दुनिया से अब की दुनिया में काफी बदलाव आ चुका है। शुरू-शुरू में टीवी साइज में काफी बड़े और भारी होते थे, लेकिन समय के साथ-साथ इनकी मोटाई कम होती गई औ टीवी का शेप एकदम स्लिम होता गया। आजकल के टीवी इतने पतले होते हैं कि उन्हें आसानी से दीवार पर लगाया जा सकता है। मगर क्या आपने कभी ये सोचा है कि आने वाले समय में टीवी का स्वरूप कैसा होगा? क्या ये पारदर्शी होगा? जी हां, हाल ही में LG ने CES 2024 में एक ऐसे टीवी की घोषणा की है जो पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है। यही नहीं ये टीवी 77 इंच का है और इसमें OLED पैनल का उपयोग हुआ है।
इस टीवी के संबंध में LG ने बताया है कि इस टीवी (CES 2024) में एक पारदर्शी लेयर होती है, जिसे रिमोट का इस्तेमाल करके हटा सकते हैं। ये लेयर हटने के बाद टीवी पूरी तरह से पारदर्शी हो जाती है। साथ ही इस टीवी में LG का अल्फा 11 AI प्रोसेसर भी है, जो पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाता है और ब्लैक और ट्रांसपेरेन्ट के बीच स्विच करना आसान कर देता है। इस टीवी की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें एक टी-बार है, जो मौसम, समय जैसी अलग-अलग जानकारी देने का काम करेगा। यही नहीं, ये टी-बार एक आर्ट शोकेस के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें –फोन के बैटरी की बढ़ेगी उम्र, चार्जिंग के समय याद रखे 40-80 Rule
साथ ही LG के मुताबिक, इस टीवी में एक AI-संचालित आर्ट शोकेस मोड उपलब्ध है, जो विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को प्रदर्शित कर सकता है। इन कलाकृतियों में चित्र, फोटो के साथ-साथ संगीत भी शामिल हो सकता है। इस टीवी में LG का जीरो कनेक्ट बॉक्स भी होता है, जो वायरलेस तरीके से कंटेंट को चलाने की सुविधा देता है।
वहीं , सैमसंग भी ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी ले आया है। सैमसंग का ये टीवी माइक्रो OLED है, यानी कि इसमें OLED पैनल के छोटे-छोटे पिक्सेल होते हैं। जिसकी मदद से यह टीवी भी ब्राइट और शार्प दिखता है। LG और सैमसंग, दोनों ही कंपनियों ने अभी तक इन टीवी की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि ये टीवी इसी साल में मार्केट में उपलब्ध होगी।