September 17, 2024
  • होम
  • 1 लाख में कार, 20 हजार में बाइक, खूब लीजिए मजे!

1 लाख में कार, 20 हजार में बाइक, खूब लीजिए मजे!

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : August 30, 2024, 11:35 am IST

नई दिल्ली: जो लोग काफी समय से दो पहिया और चार पहिया वाहन खरीदने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए Indusind Bank एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है। बैंक अपने द्वारा जब्त की गई सभी गाड़ियों की नीलामी कर रहा है जिसके कारण अब ग्राहक कम दाम में भी अपने सपनों की कार खरीद सकते हैं।

इतने में खरीदें वाहन

जानकारी के अनुसार Bank अपने नीलामी प्रक्रिया में लोगों को शामिल होने का एक खास अवसर दे रहा है। इससे लोग अब दो पहिया चार पहिया वाहन सस्ते में खरीद सकते हैं। जिन लोगों ने बैंक से लोन लिया था और लोन चुकाने में असफल रहें इसी कारण से उनकी गाड़ियां बैंक ने जब्त कर ली। अब बैंक Indus easy wheels platform के जरिए जप्त हुई गाड़ियों की नीलामी करने वाला है। ऐसे में जब्त की गई हजारों गाड़ियों की Bank के तरफ से नीलामी की जा रही हैं। गाड़ियों के दाम की बात करें तो सभी नीलाम होने वाली गाड़ियों को बैंक महज मूल कीमत के 30% दाम पर बिक्री करने वाला है। इसका सीधा मतलब है कि जब्त की गई जिन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए तक है, बैंक अब उन सभी गाड़ियों को आराम से 3 लाख रुपए तक में नीलाम कर रहा है।

सस्ता होगा गाड़ी खरीदना

इस नीलामी से अब लोगों को 3 लाख में ही आराम से गाड़ियां खरीदने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा बैंक लोगों पूरे भरोसे के साथ गाड़ियों की बिक्री करने जा रहा है। लोगो को वाहन खरीदने के साथ गाड़ी का संपूर्ण पेपर और NOC सर्टिफिकेट, गाड़ी पर लोन, गाड़ी पर इंश्योरेंस, गाड़ी प्रमुख सर्विस और गाड़ी के लिए रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने पर गो मैकेनिक की सेवा भी मिलने वाली है।

Also Read…

अपने दम पर बनाई 47500 करोड़ की संपत्ति, फिर भी साधारण जीवन, जानें कौन हैं राधा वेम्बू

ब्रिटेन कब्जाने में जुटे पाकिस्तानी, जगह-जगह बना रहे मस्जिद, धर्म की आड़ में जहर फैलाते हैं मौलवी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन