नई दिल्ली। iPhone 14 ने फिर से एक व्यक्ति की जान बचाई है. दरअसल, यह व्यक्ति अचानक कार हादसे की चपेट में आ गया, जहां पर उसकी कार लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इसके तुंरत बाद आईफोन 14 में लाइफ सेविंग फीचर जैसे सैटेलाइट इमरजेंसी एस ओ एस और क्रैश डिटेक्शन ने […]
नई दिल्ली। iPhone 14 ने फिर से एक व्यक्ति की जान बचाई है. दरअसल, यह व्यक्ति अचानक कार हादसे की चपेट में आ गया, जहां पर उसकी कार लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इसके तुंरत बाद आईफोन 14 में लाइफ सेविंग फीचर जैसे सैटेलाइट इमरजेंसी एस ओ एस और क्रैश डिटेक्शन ने उसकी लाइव लोकेशन ढूंढने में मदद की. जिस लोकेशन पर हादसा हुआ, वहां पर ना तो मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा थी और ना ही कोई वाईफाई.
बता दें कि एप्पल ने पहले भी कई लोगों जान बचाई है. अपने इस फीचर्स की वजह से एप्पल सुर्खियों में रहता है. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक कार लगभग 400 मीटर खाई की गहराई में जा गिरी. इसके बाद iphone14 ने उस शख्स की जान बचाने में मदद की. यह हादसा लॉस एंजेलिस में हुआ. इससे पहले एप्पल स्मार्टवॉच ने एक इंसान की जान बचाई थी. जहां उसे हार्ट अटैक आया था, लेकिन स्मार्टवॉच के फीचर की वजह से वह व्यक्ति समय से हॉस्पिटल पंहुच गया.
लॉस एंजिल्स में एक iphone14 यूजर अचानक कार एक्सीडेंट में लगभग 400 फ़ीट खाई की गहराई में जा गिरा, वह जगह माउंट विल्सन एरिया में मौजूद बताया जा रहा है. ऐसे में iphone14 ने इस व्यक्ति की जान बचाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा किया. आईफोन में मौजूद crash डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS जैसे फीचर्स ने बहुत सारे लोगों की जान बचाई हैं.