Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Canon EOS-1D X Mark III DSLR Camera Launched In India: कैनन ईओएस-1डी एक्स मार्क III भारत में लॉन्च, 5,75,995 रुपये के इस कैमरे की जानें खास बातें, फोटोग्राफी के लिए बेस्ट!

Canon EOS-1D X Mark III DSLR Camera Launched In India: कैनन ईओएस-1डी एक्स मार्क III भारत में लॉन्च, 5,75,995 रुपये के इस कैमरे की जानें खास बातें, फोटोग्राफी के लिए बेस्ट!

Canon EOS-1D X Mark III DSLR Camera Launched In India: कैनन इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप ईओएस-1डी सीरीज का विस्तार करते हुए बुधवार को भारत में कैनन ईओस-1डी एक्स मार्क III डीएसएलआर कैमरा लॉन्च कर दिया. 20.1 मेगाफिक्सल वाले फुल फ्रेम   CMOS इमेज सेंसर और 16 पॉइंट लो पास फिल्टर समेत अन्य बेहतरीन खूबियों से लैस कैनन ईओस-1डी एक्स मार्क III कैमरे को भारत में 5,75,995 रुपये कीमत (सिर्फ बॉडी) के साथ लॉन्च किया गया है. कैनन का दावा है कि यह प्रोफेशनल फोटोग्राफी के साथ ही वीडियोग्राफी के लिए इस रेंज में बेहतरीन कैमरा है जिसमें लेटेस्ट इमेजिंग क्वॉलिटी का खास ध्यान रखा गया है. कैनन ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। सिनेमा और ब्रॉडकास्टिंग दोनों स्टैंडर्ड को पूरा करता है.

Advertisement
Canon EOS-1D X Mark III DSLR Camera Launched In India
  • January 22, 2020 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Canon EOS-1D X Mark III DSLR Camera Launched In India: कैनन इंडिया ने बुधवार को भारत में अपना फ्लैगशिप डीएसएलआर कैमरा कैनन ईओस-1डी एक्स मार्क III लॉन्च कर दिया. इमेजिंक सेक्टर की जापान की प्रमुख कंपनी कैनन का दावा है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा है जिसमें 20.1 मेगाफिक्सल का फुल फ्रेम   CMOS इमेज सेंसर है, जिसे 16 पॉइंट लो पास फिल्टर के साथ डेवलप किया गया है. 5.5K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता वाले कैनन  ईओस-1डी एक्स मार्क III को भारत में 5,75,995 रुपये कीमत (सिर्फ बॉडी) के साथ लॉन्च किया गया है. कैमरे के साथ 512 जीबी सीएफ एक्सप्रेस कार्ड और रीडर के साथ दिया जाएगा.

कैनन ने नए साल 2020 में अपने फ्लैगशिप 1डी सीरीज का विस्तार करते हुए Canon EOS-1D X Mark III डीएसएलआर कैमरा लॉन्च किया है, जिसमें इतने फीचर्स हैं कि यह प्रोफेशनल फोटोग्राफर्सं के साथ ही हाई क्वॉलिटी वीडियो शूट करने वालों का भी पसंदीदा कैमरा बन सकते है. कैनन ईओस-1डी एक्स मार्क III कैमरे के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजीक एक्स प्रोसेसर लगा है जो कि हाई स्पीड, बेहतरीन इमेज क्वॉलिटी, हाई रिजॉल्युशन टच स्क्रीन, स्क्वॉयर पिक्सल ऑटो फोकस सेंसर, कंट्रोल और इमेज स्टेबिलाइजेशन के लिए अल्ट्रा हाई रिजॉल्युशन 191 पॉइंट ऑटोफोकस सिस्टम, 155 क्रॉस टाइप एएफ पॉइंट्स, ड्यूअल सीएफ एक्सप्रेस कार्ड स्लॉट, लेटेस्ट इमेजिंग डिजिक प्रोसेसर, एचडीआर पीक्यू 10-बिट एचईआईएफ-इमेजिंग समेत ढेरो फीचर्स हैं, जिनमें कुछ कंट्री फर्स्ट भी हैं, जो कि इस कैमरे को बेहद खास बनाता है.

Canon EOS-1D X Mark III की वीडियो क्वॉलिटी यानी वीडियो कैप्चर मोड की बात करें तो यह 60 एफपीएस यानी 6 फ्रेंम प्रति सेकंड की स्पीड से 5.5K वीडियो कैप्चर कर सकता है और 60 एफपीएस पर 4K क्रॉप या अनक्रॉप्ड वीडियो शूट कर सकते हैं. कैनन का दावा है कि इस कैमरे को इस तरह डिजाइन किया गया है कि सिनेमैटोग्राफर भी इसकी खूबियों से काफी प्रभावित होंगे और परफेक्ट वीडियो शूट कर सकेंगे, जिनमें वो क्वॉलिटी का विशेष ध्यान रख सकेंगे. कैनन ईओस-1डी एक्स मार्क III के जरिये 120 एफपीएस पर फास्ट एक्शन और स्लो मोशन वीडियो शूट कर सकते हैं.

 

कैनन के फ्लैगशिप डीएसएलआर ईओस-1डी एक्स मार्क III के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसकी शटर ड्यूरैबिलिटी 5,00,000 शटर साइकल्स की है और एक बार चार्ज करने पर इस कैमरे से 2850 फोटो क्लिक करने का दावा किया गया है. 1440 ग्राम वजनी ईओस-1डी एक्स मार्क III में जीपीएस, वाई-फाई समेत अन्य खास फीचर्स हैं. ईओस-1डी एक्स मार्क III डीएसएलआर की बिक्री अगले महीने शुरू हो जाएगी और इसपर 4 साल की वॉरंटी दी जा रही है. ईओस-1डी एक्स मार्क III कैमरा 60 से ज्यादा कैनन के लेंस को सपोर्ट करता है.

Hyundai Aura Launched: हुंडई ऑरा भारत में लॉन्च, जानें सभी वैरिएंट्स के दाम और फीचर्स समेत पूरी जानकारी

Honor 9X Launched: ऑनर 9एक्स स्मार्टफोन, ऑनर मैजिक वॉच 2, ऑनर बैंड 5i और ऑनर ब्लूटूथ ईयरफोन्स भारत में इन कीमतों पर लॉन्च, जानें स्पेशिफिकेशंस

Tags

Advertisement