Call of Duty Mobile Update: कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम अब दूसरे अन्य फोन पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Call of Duty Mobile Update: कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम के डेवलेपर्स ने एक नया अपडेट जारी किया है. जिसमें पहले दिन आई तकनीकी दिक्कतों को ठीक कर दिया है और जिन एंड्रॉयड और एपल मोबाइल फोन पर यह गेम रन नहीं हो रहा था उनपर भी यह शुरू हो गया है. कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल मशहूर बैटल रॉयल गेम पबजी मोबाइल की तरह है. इस गेम को एक दिन पहले मंगलवार को ही लॉन्च किया गया था. कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल को आप आईओएस और एंड्रॉयड पर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Call of Duty Mobile Update: कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम अब दूसरे अन्य फोन पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Aanchal Pandey

  • October 2, 2019 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Call of Duty Mobile Update: कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम को मंगलवार को लॉन्च किया गया था. जिसके बाद से इसे ही दुनियाभर से लाखों लोगों ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया है. अब इस गेम का नया अपडेट जारी कर दिया गया है, जिसमें कुछ बग्स को फिक्स किया है तो वहीं जिन एंड्रॉयड और फोन में यह नहीं चल रहा था उनमें भी अब यह गेम शुरू हो गया है. कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल पूर्व की मशहूर कंप्यूटर गेम सीरीज कॉल ऑफ ड्यूटी का ही मोबाइल वर्जन है. पबजी मोबाइल की टक्कर के इस गेम की भारत में भी काफी दिवानगी देखी जा रही है. इस गेम में पबजी से बेहतर ग्राफिक्स दिए गए हैं.

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल की आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद पहले दिन प्लेयर्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था. गेम के ग्राफिक्स और कंट्रोलिंग में उन्हें थोड़ी दिक्कत आई थी. इसके बाद डेवलेपर्स ने इन बग्स को फिक्स कर अपडेट जारी कर दिया है. डेवलेपर्स का कहना है कि पहले दिन यूजर्स के सामने आई समस्याओं का समाधान कर दिया है. हालांकि अभी तक इस गेम पर एक्सटर्नल कंट्रोलर पर आ रही तकनीकी समस्या को दूर नहीं किया गया है.

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल के डेवलेपर्स इस पर काम कर रहे हैं. जल्द ही इस बग को भी फिक्स कर दिया जाएगा. हालांकि तब तक यूजर्स को एक्सटर्नल कंट्रोलर के बजाय ऑन स्क्रीन कंट्रोलर के जरिए ही यह गेम खेलना होगा.

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर गूगल प्ले स्टोर और आईओएस प्लेटफॉर्म पर एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इसका साइज 2जीबी के करीब है. इसमें पबजी से बेहतर ग्राफिक्स, हथियार और गाड़ियों के विकल्प दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें सिंगल प्लेयर से लेकर मल्टी प्लेयर मोड मौजूद है, इसे 100 प्लेयर्स एक साथ खेल सकते हैं. इसके अलावा इसमें बैटल रॉयल मोड भी मौजूद है जो आपको पबजी मोबाइल गेम का ही अनुभव देगा.

Call of Duty Mobile Game: पबजी की टक्कर में आया कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम, एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध, जानिए इसकी खासियत

PUBG Mobile Club Open Fall Split Tournament 2019: पबजी मोबाइल क्लब ओपन फॉल स्प्लिट प्रतियोगिता 2019 का ऐलान, जीतने वाले को 18 करोड़ रुपए का ईनाम

Tags

Advertisement