नई दिल्ली: साइबर क्राइम से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और बढ़ती साइबर क्राइम की घटनाओं से बचने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि ऐसे मामलों में बढ़ोतरी के चलते अब कारोबार करने वाली कंपनियां ग्राहक डेटा को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गई हैं. लेकिन आप खुद को एकदम सेफ समझने की गलती न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बावजूद स्कैमर इस सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं और ग्राहकों के बैंक खातों से पैसे चुरा सकते हैं।
ख़बरों के मुताबिक, अब एक नए तरीके से ठगी हो रही है. इसमें आपके पास एक कॉल आती है. आपको बोला जाता है कि आपके एक पार्सल आया है और डिलीवरी बॉय कूरियर को लेकर आपके घर के बाहर खड़ा है. इसके बाद आपको बोला जाता है कि आपको इस पार्सल के लिए पैसे देने होंगे. लेकिन आपने कोई आर्डर बुक ही नहीं लिया होता है तो आप मना कर देते हैं कि आपने कोई आर्डर नहीं किया है.
इसके बाद डिलीवरी बॉय आपसे इस आर्डर को कैंसिल करने के लिए कहता है. अब शातिर ठग फ़ोन में कुछ करता है और आपसे मोबाइल पर आया ओटीपी मांगता है. ऐसे में तमाम लोग ठग की बातों में आ जाते हैं और मना करने की बजाय ओटीपी बता देते हैं. इसके बाद डिलीवरी बॉय चला जाता है और आपको शक भी नहीं होता है. लेकिन महज कुछ ही पलों में आपके पास बैंक से मैसेज आता है और आपके अकाउंट से पालक झपकते ही कैश विड्रॉ हो जाता है. इससे पहले आप कुछ समझ पाते हैं आपके साथ डिलिवरी के नाम पर ठगी हो जाती हैं.
→ अगर कोई भी शख्स आपसे इस तरह के किसी ऑनलाइन आर्डर की बात करें तो आप उससे वेबसाइट के बारे में जानकारी मांगे और अपनी तरफ से सबूत दिखा दें कि आपने किसी तरीके का कोई आर्डर नहीं किया है.
→ अगर आपने सच में किसी चीज को गलती से ऑर्डर कर दिया है और अब आप उस सामान को नहीं लेना चाहते हैं तो आपको कुछ भी करने की ज़रुरत नहीं है. जी हां, आपको साफ तौर पर आर्डर के पार्सल को रिसिव करने से मना कर देना है. जिसके बाद आपका आर्डर ऑटोमैटिक कैंसिल हो जाएगा.
→ साथ ही आप एक बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी भी तरीके से किसी अनजान शख्स को अपने मोबाइल का ओटीपी को न बताएं। चाहे कोई खुद को पुलिस अफसर या कोई बड़ा अधिकारी बताकर भी आपसे ओटीपी मांगे तो भी आप उसे कुछ न बताएं।
→ साथ ही आप इस तरह के धमकी भरे कॉल से न डरें. इस तरह के जालसाज व ठग आपकी एक बेवकूफी का इंतजार करते हैं. ऐसे में आप स्पैम कॉल्स का जवाब न दें और साथ ही आपका सतर्क रहना जरूरी है.
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…