नई दिल्ली। कार खरीदना हर किसी का सपना होता है. लेकिन सही बजट न होने से खरीदने की इच्छा खत्म हो जाती है. लेकिन अब कार खरीदना काफी आसान हो गया है. जहां वाहन कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ आ रहे हैं, वहीं नई कार खरीदने के लिए फाइनेंस की सुविधा भी आसानी से उपलब्ध है. अगर आपका बजट 5 लाख के अंदर है तो नीचे दी गई लिस्ट को जरूर पढ़ें।
कीमत- 4,95,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
यूरोपीय ब्रांड रेनॉल्ट ने कई उन्नत सुविधाओं के साथ अपना नया मॉडल KWID MY22 लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कार का पहला मॉडल कंपनी ने 2015 में लॉन्च किया था। नई Renault Kwid डिजाइन और आधुनिक फीचर्स से लैस है। नई KWID MY22 मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 0.8L और 1.0L SCe पावरट्रेन दोनों में उपलब्ध है।
KWID MY22 क्लाइंबर रेंज को स्पोर्टी व्हाइट एक्सेंट के साथ एक आकर्षक नया इंटीरियर और बाहरी रंग संयोजन मिलता है। कंपनी की KWID MY22 क्लाइंबर रेंज ग्राहकों को नए ड्यूल टोन फ्लेक्स व्हील के साथ-साथ नए रंग विकल्प-मेटल मस्टर्ड और आइस कूल प्रदान करती है. बता दें कि इसे व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ डुअल टोन में पेश किया जाएगा।
कीमत – 3,39,000 रुपये (एक्स-शो)
परफॉर्मेंस- मारुति सुजुकी ऑल्टो में पावर के लिए 3 सिलेंडर,12 वॉल्व, 796 सीसी का बीएस-6 इंजन दिया गया है. इसका इंजन 6000 आरपीएम पर अधिकतम 48PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
कीमत- 4,89,700 रुपये (एक्स-शोरूम)
Hyundai Santro के खरीदारों को मई में 28,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इंजन की बात करें तो Hyundai में 1.1-लीटर Epsilon mpi पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसका CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है। Hyundai Santro के बेस मॉडल में मोटर ड्रिवेन (इलेक्ट्रिक) पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो, रियर सीट बेंच फोल्डिंग, रिमोट फ्यूल लिड ओपन, रिमोट टेलगेट ओपन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…