नई दिल्ली : दिवाली आने में 10 ही दिन बचे हैं, लोगों ने अपने घरों में सजावट की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू दी है। वहीं अगर घर-आँगन की सजावट के लिए आप अच्छी, सस्ती और टिकाऊ झालर खरीदना का सोच रहे है, तो आज हम आपको बताएंगे की कहां से खरीदे ?
अगर आपको भी सजावट के लिए सस्ती झालर की खरीदी करनी है तो आप के लिए बेस्ट ऑप्शन है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। इन सब में आप झालर का साइज और लाइट का कलर चुनने का भी मौका मिलेगा।
अगर आपको घर के आसपास काफी महंगी झालर मिल रही हैं, तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। आप ऑनलाइन में काफी सस्ती झालर खरीद सकते हैं। indiamart पर आपको 100 रुपये के अंदर ही बेहतरीन झालर मिल जाएँगी। इसके अलाव फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी आप अपने बजट में झालर खरीद सकते है।
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो आप चांदनी चौक और भागीरथ पैलेस से सस्ती झालरें खरीद सकते हैं। इन दोनों जगहों पर आपको बेहद सस्ती और लेटेस्ट झालरें मिलेंगी।
आपको बता दें कि चांदनी चौक और भागीरथ पैलेस में झालरें खरीदने के लिए आपको थोड़ा मोलभाव करना पड़ सकता है, क्योंकि यहां दुकानदार बहुत कम दाम लगाते हैं। इसलिए जब भी आप भागीरथ पैलेस या चांदनी चौक से झालरें खरीदने जाएं, तो मोलभाव जरूर करें।
जब भी आप भागीरथ पैलेस और चांदनी चौक में झालरें खरीदने जाएं, तो अपनी जेब और मोबाइल संभाल कर रखें, क्योंकि यहां बहुत भीड़ होती है और आपका मोबाइल और पर्स चोरी की हो सकती है।
यह भी पढ़ें :-
‘सभी बातें निपटा लो, कल हो न हो’, सलमान को धमकियां मिलने के बाद भावुक हुए पिता सलीम खान
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…