Apple iphone: Apple की iPhone 13 सीरीज को भारत में 2 साल पहले ही लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में एक iPhone 13 Pro वेरिएंट भी था। इस फोन को भारत में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इस स्मार्टफोन को 27 फ़ीसद की बड़ी छूट के साथ खरीदा जा सकता […]
Apple iphone: Apple की iPhone 13 सीरीज को भारत में 2 साल पहले ही लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में एक iPhone 13 Pro वेरिएंट भी था। इस फोन को भारत में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इस स्मार्टफोन को 27 फ़ीसद की बड़ी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। बता दें, कैशिफाई वेबसाइट पर रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन बेचे जाते हैं। रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन वे स्मार्टफोन होते हैं जो पहले से ही किसी के पास होते हैं। लेकिन वह शख्स खुद इन फोन को नहीं बेचता है। ये चैनल उन्हें ठीक करते हैं और जरूरी चेकअप करते हैं।
Refurbished Apple iPhone 13 Pro Cashify पर बेचा जाता है। यहाँ फोन का 128GB स्टोरेज वाला गोल्ड कलर वेरिएंट 119,900 रुपये की जगह 87,199 रुपये में मिल रहा है.इसका मतलब है कि खरीदार को यहाँ फोन पर 32,701 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें सबसे खास बात यह है कि फोन को 5 स्टार रेटिंग मिली है और यह बेहतरीन स्थिति में है। आपको बता दें कि रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन सेकेंड हैंड स्मार्टफोन से अलग होते हैं। अमूमन यह फ़ोन डैमेज नहीं होता है। इन्हीं सब के बीच आपको बता दें, बाज़ार में iPhone 15 लीक होने की खबरें भी काफी तेज़ है। आइए आपको इस बारे में भी बताते हैं:
आपको बता दें, iPhone 15 के लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें छाई हुई है। बहरहाल अभी इन तस्वीरों को पुख्ता करार नहीं किया जा सकता क्योंकि अभी Phone 15 के पेश होने में वक़्त बाकी है। बताते चलें, इन्हीं सब के बीच अब एक नई खबर सामने आ रही है। यह खबर है iPhone 15 का एक शानदार मॉडल है, जो iPhone 15 Ultra है। दरअसल, iPhone 15 का ये मॉडल लीक हो गया है और इससे बाजार में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, iPhone 15 Ultra के लुक और डिजाइन के बारे में अहम बातें सामने आई हैं.यह जानकारी बताती है कि iPhone 15 का लुक कितना शानदार होगा। आपको इस iPhone 15 Ultra में घुमावदार किनारे देखने को मिलेंगे जो इस फोन को और भी प्रीमियम बनता है और इसे नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देता है। बता दें. iPhone 15 Ultra का डिज़ाइन काफी हद तक आपको साल 2013 में रिलीज़ हुए iPhone 5C की याद दिला सकता है।
iPhone 15 Ultra में टाइटेनियम केसिंग होने की उम्मीद है जिससे कि यह बिल्ड क्वॉलिटी के मामले मे iPhone 5C से अलग होगा। बता दें, iPhone 5C में इस मटीरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ऐसे में iPhone 15 Ultra की कीमत और भी ज्यादा हो सकती है और इससे आपकी जेब पर और भी मार पड़ सकती है।