इस LED Bulb! में लगा है स्पाई कैमरा, चोरों को दें धोखा

नई दिल्ली : आज कल के समय में अपनी सुरक्षा अपने ही हाथ में है. जहां तकनीक ने इसे जितना उलझा दिया है उतना ही आसान भी बना दिया है. आज हम आपको ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिखाई तो एक मामूली बल्ब की तरह देता है लेकिन इसमें एक […]

Advertisement
इस LED Bulb! में लगा है स्पाई कैमरा, चोरों को दें धोखा

Riya Kumari

  • August 22, 2022 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज कल के समय में अपनी सुरक्षा अपने ही हाथ में है. जहां तकनीक ने इसे जितना उलझा दिया है उतना ही आसान भी बना दिया है. आज हम आपको ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिखाई तो एक मामूली बल्ब की तरह देता है लेकिन इसमें एक स्पाई कैमरा छिपा हुआ है. इससे आप आसानी से अपनी रखवाली कर सकते हैं जो किसी भी चोर को चकमा दे सकता है. आइए जानते है इसके बारे में सबकुछ.

कमाल का है स्पाई बल्ब

स्पाई वाले ये बल्ब आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे. इसे ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन और दूसरी जगहों से भी लिया जा सकता है. हालांकि,इसे पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह से यूज़ किया जा सकता है. तो आपको भी इसमें सतर्क रहने की जरूरत है. हालाँकि घर की सेफटी के लिए इससे बढ़ियां कोई और विकल्प हो ही नहीं सकता है. स्पाई वाले बल्ब का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है और देखने पर किसी को पता नहीं चलेगा ये नॉर्मल बल्ब है या स्पाई कैमरा. बात दें, ये प्रोडक्ट Amazon पर उपलब्ध है.

ये हैं ख़ास फीचर्स

1080P HD रेज्योलूशन के साथ ये बल्ब आता है. कंपनी का दवा है कि ये क्रिस्टल क्लियर स्मूद लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इससे कहीं से भी घर पर नजर रखी जा सकती है. ये कैमरा 2.4G WiFi पर चलता है. इसे आप स्मार्टफोन ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि, बल्ब के एक्सेस के लिए मोबाइल डेटा या WiFi के एक्सेस की जरूरत भी पड़ती है. बल्ब बनाने वाली कंपनी ने कहती है कि ये ऑटो ट्रैकिंग और LED लाइट्स के साथ आता है. इस वजह से ये मोशन को डिटेक्ट कर सकता है और ऑटोमैटिकली ऑबजेक्ट घूमकर उसे ट्रैक करता है. इसमें 4 LED लाइट्स हैं. इससे रात के समय भी साफ़ फुटेज मिलती है.

2,000 रुपये से कम है कीमत

अब जानते हैं कि इस स्पाई कैमरा की कीमत कितनी है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम रखी है. कंपनी दावा करती है कि इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है. जिससे आप फोन के जरिए टॉकबैक कर सकते हैं और कैमरा के पास की आवाज को भी सुन सकते हैं.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement