नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नया वाई-फाई हॉटस्पॉट वाउचर लॉन्च किया है, जिससे सैकड़ों लोगों को इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी. इस वाई-फाई हॉटस्पॉट वाउचर्स की शुरुआत महज 19 रुपये से होगी और यह 2 दिन से लेकर 28 दिनों के विभिन्न वैलिडिटी ऑप्शंस के साथ आएगा.
बीएसएनएल ने अपनी वेबसाइट पर इसके लिए बाकायदा एक खास पेज उपलब्ध कराया है, ताकि यूजर्स आसानी से अपने आसपास की वाई-फाई हॉटस्पॉट लोकेशन जान सकें. फिलहाल बीएसएनएल के पूरे भारत में 16,300 लोकेशन पर 30,400 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स हैं. 19 रुपये का प्लान सबसे सस्ता है, जिसे बीएसएनएल वाईफाई 19 नाम दिया गया है. इसमें आप 2 जीबी इंटरनेट 2 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. बीएसएनएल इसके अलावा बीएसएनएल वाईफाई 39 रुपये का प्लान लाया है, जिसमें 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 7 जीबी इंटरनेट मिलेगा.
इसके अलावा बीएसएनएल वाईफाई 59 का प्लान भी मौजूद है, जिसमें 15 दिनों के लिए 15जीबी इंटरनेट मिलेगा. इस प्लान में सबसे महंगा पैक 69 रुपये का है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 30 जीबी डाटा मिलेगा.
कैसे पाएं ऑफर का फायदा: यूजर्स अपनी जगह पर मौजूद वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए इन वाउचर्स को अपने अकाउंट से लॉग इन करके खरीद सकते हैं. लॉग इन करने के बाद ग्राहक अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. अगस्त 2017 में बीएसएनएल ने मार्च 2019 तक एक लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगाने की योजना बनाई थी. इस प्रोजेक्ट के तहत 25000 वाई-फाई हॉटस्पॉट सिर्फ ग्रामीण इलाकों में लगाए जाने हैं.
भारत में वाई-फाई हॉटस्पॉट्स के जरिए इंटरनेट मुहैया कराने के अलावा, बीएसएनएल ने पिछले महीने कहा था कि उसके 100 देशों में 44 मिलियन वाई-फाई हॉटस्पॉट्स हैं. इन इंटरनेशनल हॉटस्पॉट्स को माय बीएसएनएल ऐप के जरिए एंड्रॉयड और आईओएस पर भी चलाया जा सकता है.
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…