नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर काम सिर्फ फोन पर ही हो जाता है। ऐसे में यूजर्स चाहते हैं कि सस्ते टॉप-अप के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग डेटा और अन्य बेनिफिट्स फ्री में मिल सकें लेकिन अब ये बेनिफिट्स नहीं उठा पाएंगे। जी हाँ, अब आप सस्ता रिचार्ज प्लान नहीं ले पाएँगे। दरअसल, दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में अपने चार टैरिफ प्लान बंद कर दिए थे। BSNL से पहले Airtel ने भी अपने कुछ बिजनेस प्लान पर रोक लगा दी थी। बीएसएनएल अपने यूजर्स की सुविधा के लिए 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये के प्लान उपलब्ध करा रहा था। लेकिन अब इस टेलिकॉम कंपनी ने STV चार्जिंग प्लान्स को बंद कर दिया है। ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि बीएसएनएल ने इन प्लान्स को बंद क्यों किया।
इस वजह से बंद हुए सस्ते प्लान्स
हम आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियाँ अपने चार्जिंग प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बजाय अपने सस्ते प्लान्स बाजार में लाना बंद कर देती हैं, ऐसे में इस फॉर्मूले को अपनाकर अपने चार्जिंग प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बजाय कंपनी एयरटेल ने इसे बंद ही कर दिया। इस फॉर्मूले के तहत बीएसएनएल और दूसरी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते टॉप-अप प्लान बंद कर रही हैं।
आपको बता दें, BSNL यूजर्स की सुविधा के लिए एसटीवी प्लान पेश करता है। ये विशेष दर के वाउचर होते हैं या यूँ कहें कि यह एक खास टॉप-अप है, यह एक विशेष अवधि के लिए जारी किया जाता है। ऐसे में प्लान की बढ़ती डिमांड के चलते BSNL कंपनी इन प्लान्स की अवधि बढ़ाती रहती है।
BSNL के सबसे सस्ते 71 रुपये के टॉप-अप प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।इसमें यूजर्स को 20 रुपये के टॉक टाइम का फायदा मिलता था और बीएसएनएल के 395 रुपये के प्लान में अब कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इसके 395 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिल रहे थे। यह योजना 71 दिनों के लिए वैध थी और 3000 मिनट की इन-नेट कॉल के साथ 1800 मिनट की ऑफ़लाइन कॉल ऑफर किया करती थी। इस टॉप-अप प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा मिल रहा था।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…