नई दिल्ली : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस साल न सिर्फ अपना नया लोगो लॉन्च किया है, बल्कि कई नई सेवाएं लॉन्च कर टेलीकॉम सेक्टर में निजी कंपनियों को चुनौती भी दी है। बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा इसे रिलायंस जियो और एयरटेल के मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्थापित कर रही है।
बीएसएनएल ने मोबाइल ग्राहकों के लिए बीआईटीवी नाम से नई सेवा तैयार की है। इसमें प्रीमियम चैनलों समेत 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त मिलेंगे। यह सेवा फिलहाल पुडुचेरी में शुरू की गई है और इसे पूरे देश में विस्तारित करने की योजना है।
बीएसएनएल ने फाइबर आधारित इंटरनेट के जरिए आईएफटीवी सेवा शुरू की है। यह सेवा एफटीटीएच (फाइबर-टू-द-होम) ग्राहकों के लिए मुफ्त है, जिसमें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल उपलब्ध हैं। आईएफटीवी सेवा सबसे पहले मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में शुरू की गई थी, जिसका अब पंजाब, हरियाणा और पुडुचेरी में विस्तार हो चुका है।
बीएसएनएल की इन नई सेवाओं ने रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की बेचैनी बढ़ा दी है। जियो अपनी जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर सेवाओं के जरिए ब्रॉडबैंड मार्केट में सबसे आगे है, जबकि एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर से मुकाबला कर रहा है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल ने अक्टूबर 2024 में 5 लाख नए ग्राहक जोड़े। आईएफटीवी और बीआईटीवी जैसी सेवाएं इसे और मजबूत बना रही हैं।
यह भी पढ़ें :-
India Vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोस्टांस ने अपने पहले…
कजाकिस्तान विमान हादसे के बाद केबिन का बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो…
मौसम विभाग ने अनुसार, पश्चिमी ऊफान के कारण दिल्ली समेत ई राज्यों में हल्की बारिश…
पटियाला के सातवें महाराज भूपिंदर सिंह के हरम की चर्चा विदेशों में भी होती थी।…
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खेल परिसर की…
म्यांमार में कई महिलाएं देह व्यापार करने पर मजबूर हैं। इसमें डॉक्टर- टीचर और नर्स…