Advertisement
  • होम
  • टेक
  • BSNL IPL Offer: बीएसएनएल ने लॉन्च किए 199 और 499 रुपये के प्लान, मिलेंगे फ्री क्रिकेट अलर्ट, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

BSNL IPL Offer: बीएसएनएल ने लॉन्च किए 199 और 499 रुपये के प्लान, मिलेंगे फ्री क्रिकेट अलर्ट, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

BSNL IPL Offer: बीएसएनएल ने आईपीएल 2019 के मद्देनजर 199 और 499 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें ग्राहकों को फ्री क्रिकेट अलर्ट के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग व डाटा मिलेगा. ये दोनों प्लान 23 मार्च से शुरू होंगे. इसी दिन आईपीएल भी शुरू हो रहा है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर भिड़ेंगे.

Advertisement
BSNL new plans
  • March 23, 2019 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 23 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने दो प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिसमें ग्राहकों को फ्री क्रिकेट एसएमएस अलर्ट मिलेंगे. साथ ही फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और डाटा भी मिलेगा. टेलीकॉम टॉक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल 199 आईपीएल प्रीपेड रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है. प्लान के तहत यूजर्स को महीने भर 28 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा होम सर्किल में अनलिमिटेड वाइस कॉल्स भी.

वहीं कंपनी के 499 रुपये वाले आईपीएल प्रीपेड रिचार्ज ऑफर में यूजर्स को होम और नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई सर्किल में भी) फ्री वाइस कॉलिंग के अलावा 90 जीबी डाटा मिलेगा. यह प्लान 90 दिनों के लिए मान्य होगा. ग्राहकों को 100 एसएमएस प्रति दिन भी दिए जाएंगे.

दोनों 199 और 499 रुपये वाले प्लान में क्रिकेट एसएमएस अलर्ट के अलावा फ्री क्रिकेट पीआरबीटी (पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन) और अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज का ऑप्शन भी मिलेगा. दोनों प्लान 23 मार्च से बीएसएनएल के सभी 20 टेलीकॉम सर्किल में शुरू होंगे.

ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल ने एक बयान में कहा कि इस साल जनवरी में उसने करीब-करीब 10 लाख सबस्क्राइबर्स को जोड़ा है. कंपनी का मार्केट शेयर 9.44 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 9.76 प्रतिशत हो गया है. बीएसएनएल 78, 98, 298, 333 और 444 रुपये के प्लान्स पर इरॉस नाउ प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दे रहा है .

जनवरी में जारी हुए ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक नए ग्राहक जोड़ने में रिलायंस जियो के बाद बीएसएनएल दूसरे नंबर पर रही. जियो ने देशभर में 88.01 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा. यह किसी दूसरी कंपनी से कहीं ज्यादा है. जियो का कंज्यूमर बेस 2018 तक 27.16 करोड़ हो गया है.

वहीं बीएसएनएल के साथ नवंबर में 3.78 लाख ग्राहक जुड़े और अब उसके ग्राहकों की तादाद 11.38 करोड़ हो गई है. वहीं एयरटेल से 1.02 लाख ग्राहक जुड़े हैं और उसके कुल ग्राहकों की तादाद 34.18 करोड़ हो गई है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को 65.26 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ और इसके ग्राहकों की संख्या घटकर 42.11 करोड़ रह गई.

Samsung Galaxy A90 Launch: 10 अप्रैल को आएगा सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज का नया फोन, गैलेक्सी ए 90 हो सकता है लॉन्च

BSNL 4G VoLTE Services: जियो, एयरटेल के बाद बीएसएनएल लाया 4G VoLTE सर्विस, अपग्रेड करने पर 2GB डेटा भी मिलेगा

Tags

Advertisement