BSNL ने Jio को पछाड़ा, पेश किया मात्र 5 रुपए में 3GB डाटा प्लान

आईपीएल की लोकप्रियता को भुनाने की दौड़ में बीएसएनएल भी शामिल हो गई है. बीएसएनएल ने आईपीएल सीजन के लिए 258 रुपये में 153 जीबी का डेटा पैक पेश किया है, इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी.

Advertisement
BSNL ने Jio को पछाड़ा, पेश किया मात्र 5 रुपए में 3GB डाटा प्लान

Aanchal Pandey

  • April 7, 2018 4:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शनिवार से भारत में क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल के चलते मोबाइल डाटा प्रोवाइडर कंपनियों में सस्ता डाटा देने की होड़ सी मच गई है. जियो के बाद शुक्रवार को सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने आईपीएल को देखते हुए अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया आईपीएल पैक लॉन्च किया है कंपनी के इस आईपीएल पैक में ग्राहकों को प्रतिदिन इस्तेमाल करने के लिए 3GB हाईस्पीड डेटा मिलेगा, जिसकी कीमत केवल 5 रुपए होगी.

बीएसएनएल ने आईपीएल पैक अनलिमिटेड डेटा एसटीवी-248 पेश किया है. इसमें प्रीपेड ग्राहकों को असीमित डेटा (3 जीबी प्रतिदिन) मिलेगा. इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी. हमारे ग्राहक काफी सस्ती दरों पर आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे. इस प्लान के तहत यूजर्स को 51 दिन की वैधता के साथ 153 जीबी डाटा मिलेगा यानी प्रतिदिन 3 जीबी. यह नया प्लान 7 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा.

BSNL की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में काफी मजबूत मानी जाती है जिससे इसका सीधा फायदा छोटे शहर और गांव में रहने वाले ग्राहकों को मिलेगा. BSNL देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में गिना जाता है और देश के सभी सर्किल में काम करती है. बता दें कि इससे पहले निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने भी खास आईपीएल पैक लॉन्च किया. Jio ने 251 रुपए में 102GB का पैक पेश किया है. वहीं भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा था कि वह अपने टीवी एप पर हॉटस्टार के जरिए आईपीएल मैचों की नि:शुल्क लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराएगी.

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज स्कैम मामले में बरी हुए मारन बंधु

BSNL Ghar Wapsi Plan: रिलायंस जियो, एयरटेल को मिलेगी टक्कर, 1 मार्च 2018 से ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे

Tags

Advertisement