नई दिल्ली. देश में मुकेश अंबानी के जियो के लॉन्च होने के बाद मोबाइल कंपनियों में चल रहा डेटा और प्राइस वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में वोडाफोन, एयरटेल, आईडिया समेत सभी सिम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन ऑफर्स दे रही हैं. इसी बीच रेस में बनी रहने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी लगातार अपने पैक्स को अपग्रेड कर रही है. हाल ही में बीएसएनएल ने सितंबर में लॉन्च किए 999 रुपए वाले पैक को अपग्रेड किया है जिसके अनुसार, अब 2.2जीबी डेटा की जगह 3.1जीबी डेटा हर रोज मिलता है.
999 रुपए की कीमत वाले इस बीएसएनएल प्लान की 181 दिनों यानी 6 महीने की वैधता है. ग्राहकों को हर दिन इस पैक में प्रतिदिन 3.1 जीबी 2जी/3जी डेटा हर दिन मिलता है यानी कुल 561.1 जीबी डेटा खर्च करने के लिए मिलता. अगर डेटा खत्म होता है तो यूजर्स 40 केबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाउनलोड का मजा ले सकेंगे. इसके साथ ही बीएसएनएल इस पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है. कॉल्स के लिए कोई एफयूपी लिमिट नहीं है.
टेलिकॉम टोक की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल्स की जा सकती हैं, लेकिन यह सुविधा दिल्ली और मुंबई के नंबरों पर नहीं है. यूजर्स को इन जगहों पर कॉल करने के लिए 60 पैसा प्रतिमिनट के हिसाब से पैसे देने होंगे. केरल को छोड़कर यह प्लान सभी सर्किल्स में उपलब्ध होगा. बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने 1,699 रुपये और 2,099 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किए. इस प्लान में प्रतिदिन 2.1 जीबी डेटा यूजर्स को हर एक दिन मिलता है. दोनों प्लान्स की वैधता 365 दिनों की है.
No SmartPhones For a Year: एक साल के लिए रह सकते हैं स्मार्टफोन से दूर तो यह कंपनी देगी 72 लाख रुपये
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…