BSNL 999 Prepaid Plan offer: अपग्रेड हुआ बीएसएनएल का शानदार प्लान, अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेगा 561.1 जीबी डेटा

BSNL 999 Prepaid Plan offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएएनएल ने अपने शानदार 999 रुपए कीमत वाले प्लान को अपग्रेड किया है. जिसके बाद ग्राहकों को अब इस प्लान के तहत 2.2जीबी डेटा की जगह 3.1जीबी डेटा हर रोज मिलता है. बता दें कि 999 रुपए की कीमत वाले इस बीएसएनएल प्लान की 181 दिनों यानी 6 महीने की वैधता है.

Advertisement
BSNL 999 Prepaid Plan offer: अपग्रेड हुआ बीएसएनएल का शानदार प्लान, अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेगा 561.1 जीबी डेटा

Aanchal Pandey

  • December 16, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश में मुकेश अंबानी के जियो के लॉन्च होने के बाद मोबाइल कंपनियों में चल रहा डेटा और प्राइस वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में वोडाफोन, एयरटेल, आईडिया समेत सभी सिम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन ऑफर्स दे रही हैं. इसी बीच रेस में बनी रहने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी लगातार अपने पैक्स को अपग्रेड कर रही है. हाल ही में बीएसएनएल ने सितंबर में लॉन्च किए 999 रुपए वाले पैक को अपग्रेड किया है जिसके अनुसार, अब 2.2जीबी डेटा की जगह 3.1जीबी डेटा हर रोज मिलता है.

999 रुपए की कीमत वाले इस बीएसएनएल प्लान की 181 दिनों यानी 6 महीने की वैधता है. ग्राहकों को हर दिन इस पैक में प्रतिदिन 3.1 जीबी 2जी/3जी डेटा हर दिन मिलता है यानी कुल 561.1 जीबी डेटा खर्च करने के लिए मिलता. अगर डेटा खत्म होता है तो यूजर्स 40 केबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाउनलोड का मजा ले सकेंगे. इसके साथ ही बीएसएनएल इस पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है. कॉल्स के लिए कोई एफयूपी लिमिट नहीं है.

टेलिकॉम टोक की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल्स की जा सकती हैं, लेकिन यह सुविधा दिल्ली और मुंबई के नंबरों पर नहीं है. यूजर्स को इन जगहों पर कॉल करने के लिए 60 पैसा प्रतिमिनट के हिसाब से पैसे देने होंगे. केरल को छोड़कर यह प्लान सभी सर्किल्स में उपलब्ध होगा. बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने 1,699 रुपये और 2,099 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किए. इस प्लान में प्रतिदिन 2.1 जीबी डेटा यूजर्स को हर एक दिन मिलता है. दोनों प्लान्स की वैधता 365 दिनों की है.

No SmartPhones For a Year: एक साल के लिए रह सकते हैं स्मार्टफोन से दूर तो यह कंपनी देगी 72 लाख रुपये

BSNL Recruitment 2019: बीएसएनएल ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकाली 300 वैकेंसी, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Tags

Advertisement