Advertisement
  • होम
  • टेक
  • BSNL 1 Year Amazon Prime Subscription: बीसीएसएल के यूजर्स अब उठाएंगे 1 साल फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप का लाभ, देखें फुल डिटेल्स

BSNL 1 Year Amazon Prime Subscription: बीसीएसएल के यूजर्स अब उठाएंगे 1 साल फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप का लाभ, देखें फुल डिटेल्स

BSNL 1 Year Amazon Prime Subscription: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने जानकारी दी है कि कंपनी 999 रुपये की कीमत वाला अमेजन प्राइम मेंबरशिप अपने चुनिंदा भारत फाइबर ग्राहकों को देगी.

Advertisement
BSNL 1 Year Amazon Prime Subscription
  • February 13, 2019 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. BSNL 1 Year Amazon Prime Subscription: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने चुनिंदा भारत फाइबर ग्राहकों के लिए एक साल की मुफ्त अमेजन प्राइम मेंबरशिप देने की घोषणा की है. जिसके बाद दे सोशल मीडिया पर तमाम जगह ये चर्चा का केंद्र बना हुआ है. BSNL घोषणा की है कि वह 999 रुपये की कीमत वाला अमेजन प्राइम मेंबरशिप अपने चुनिंदा भारत फाइबर ग्राहकों को देगी. बीएसएनएल भारत फाइबर ग्राहक जिनका प्रति माह का प्लान 777 रुपये और उससे अधिक है, वे बीएसएनएल की वेबसाइट के माध्यम से मुफ्त सदस्यता प्राप्त कर सकेंगे. उन ग्राहकों को फ्री में अमेजन प्राइम की मेंबरशिप दी जाएगी.

बीएसएनएल के एक निदेशक, सीएफए विवेक बंजल ने कहा कि हम अपने ग्राहकों की मनोरंजन की जरूरतों को समझते हैं. उन्होंने कहा कि अमेजन प्राइम को भारतीय दर्शकों ने अच्छे से एक्सेप्ट किया है और इसलिए हम अपने ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप के ऑफर का लाभ उठाने और उनका आनंद लेने के लिए एक अच्छा विकल्प दे रहे हैं. भारतीय दर्शन अमेजन प्राइम को काफी पंसद करते हैं. और इसलिए हम अपने ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप के ऑफर का लाभ उठाने और उनका आनंद लेने के लिए एक अच्छा विकल्प दे रहे हैं. इसके लिए हम प्रौद्योगिकियों और प्रॉडक्ट को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं, इससे यूजर्स को काफी लाभ होगा.

BSNL का भारत फाइबर FTTH प्लान 777 रुपये से स्टार्ट होता है. इसमें 50mbps की स्पीड से ग्राहकों को रोजाना 18जीबी डेटा दिया जाएगा. बता दें कि बीएसएनएल ने ने हाफ ईयरली ब्राडबैंड प्लान भी एयरटेल और jio से कॉम्पटिशन मुकाबले के लिए उतारा था.

शाओमी आज भारत में लॉन्च करेगा Xiaomi Poco F1, जानें क्योें खास है ये स्मार्टफोन और क्या हैं फीचर्स,कीमत

Sony Xperia XA3 Video Leak: सोनी एक्सपीरिया एक्स ए 3 स्मार्टफोन का वीडियो हुआ लीक, 21:9 सिनेमा वाइड डिसप्ले के साथ हो सकता है लॉन्च

Tags

Advertisement