नई दिल्ली. Apple बीते 2 साल से बगैर चार्जर के आईफोन की बिक्री कर रहा है, लेकिन अब इस अमेरिकी कंपनी का यह फैसला कंपनी पर ही भारी पड़ गया है. दरअसल, ब्राजील की एक सरकारी अथॉरिटी ने ऐप्पल पर बिना चार्जर आईफोन बेचने पर 19 करोड़ रुपये (24 लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया है. साथ ही तत्काल प्रभाव से बगैर चार्जर के साथ आने वाले फोन के वितरण पर भी रोक लगाने का ऐलान किया है, ब्राजील स्थित मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस और पब्लिक सिक्योरिटी ने कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी ऐप्पल को 12.28 मिलियन रियाज (करीब 2.4 मिलियन डॉलर) का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के एक मंत्रालय ने आईफोन 12 और उन सभी आईफोन्स की बिक्री पर रोक लगाने को कहा है, जिनके साथ कंपनी चार्जर नहीं देती है. दरअसल, मंत्रालय ने कहा कि फोन के साथ चार्जर न देना उपभोक्ताओं के खिलाफ जानबूझकर भेदभावपूर्व व्यवहार के तहत आता है और यह सरासर नाइंसाफी है.
बताते चलें कि ऐप्पल ने साल 2020 में आईफोन 12 के साथ चार्जर नहीं दिया था, उस दौरान कंपनी ने बताया था कि उसका यह फैसला कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उठाया गया है. अब ऐप्पल के इन तर्क को खारिज कर दिया गया है, दरअसल, मंत्रालय ने कहा है कि चार्जर न देने से पर्यावरण की सुरक्षा के कोई सबूत नहीं है.
ऐप्पल आज रात एक लॉन्चिंग इवेंट करने वाला है, इस इवेंट के दौरान कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट और आईफोन 14 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है. इस न्यू सीरीज के तहत चार फोन को पेश किया जा सकता है, जो चारों आईफोन 14 सीरीज का ही हिस्सा होंगे. इन अपकमिंग आईफोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी हैं, लेकिन आज रात कंपनी आईफोन 14 सीरीज से आधिकारिक पर्दा उठाएगी.
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज़्यादातर लोग गर्म पानी पीते हैं. गर्म या…
Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स के…
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के बीच की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल…
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…