Advertisement
  • होम
  • टेक
  • कुछ आसान स्टेप्स से डिलीट करें Facebook Watch History

कुछ आसान स्टेप्स से डिलीट करें Facebook Watch History

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया ने काफी पॉपुलेरिटी हासिल कर ली है। वहीं अगर बात सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म की हो तो इसमें सबसे पहला नाम फेसबुक का आता है। देखा जाए तो कंपनी ने अपने इस प्लेटफॉर्म को समय के साथ-साथ काफी बेहतर बनाया है। अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो फेसबुक […]

Advertisement
Brain CentersDelete Facebook Watch History with some easy steps
  • February 9, 2024 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया ने काफी पॉपुलेरिटी हासिल कर ली है। वहीं अगर बात सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म की हो तो इसमें सबसे पहला नाम फेसबुक का आता है। देखा जाए तो कंपनी ने अपने इस प्लेटफॉर्म को समय के साथ-साथ काफी बेहतर बनाया है। अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो फेसबुक की वॉच हिस्ट्री(Facebook Watch History) फीचर के बारे में तो जरूर जानते ही होंगे। जिसकी मदद से यूजर्स को ये सुविधा मिलती है कि वो अपने डिजिटल फुटप्रिंट को हटा सकते हैं। यही नहीं, इसकी मदद से डेटा को भी सेफ रखा जा सकता है।

अगर आप भी अपने फेसबुक पर वॉच हिस्ट्री(Facebook Watch History) को हटाना चाहते हैं तो अपने एक्टिविटी लॉग को एक्सेस करके वीडियो को डिलीट कर सकते हैं। बता दें कि इससे आपकी प्राइवेसी सेफ रहती है और फेसबुक एल्गोरिदम उन वीडियो को रिक्मेंड नहीं करता है जो आपकी रुचियों के नहीं होते।

ऐसे डिलीट होगी फेसबुक वॉच हिस्ट्री(Facebook Watch History)

फेसबुक वॉच हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको अपने डिवाइस में फेसबुक लॉगइन करना होगा। यहां से आप अपने फेसबुक वीडियो हिस्ट्री को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने एक्टिविटी लॉग को एक्सेस करना है। एक्टिविटी लॉग का इस्तेमाल करके आप अपनी वॉच हिस्ट्री को हटा सकते हैं और फेसबुक पोस्ट से कॉमेंट को भी गायब कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप एंड्रॉइड ऐप और वेबसाइट दोनों पर से अपनी वॉच हिस्ट्री क्लीयर कर सकते हैं?

एंड्रॉइड फोन में ऐसे डिलीट होगी वॉच हिस्ट्री

  • इसके लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप को खोलें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
  • इसके बाद अपने प्रोफाइल मेनू को एक्सेस करने के लिए दिखाई दे रहे 3 डॉट आइकन पर टैप करें।
  • अब एक्टिविटी लॉग पर टैप करें।
  • अब एक्टिविटी पर तब तक बाईं ओर स्लाइड करें, यहां आपको Watch Video मिलेगा, इस पर टैप करें।
  • यहां दिखाई दे रहे क्लीयर वॉच वीडियो हिस्ट्री पर टैप करें।
  • अब वेरिफिकेशन सेंपल पर क्लियर टैप कर कर दें।

क्या जरूरी है फेसबुक वॉच हिस्ट्री डिलीट करना?

दरअसल, फेसबुक वॉच हिस्ट्री में आपकी रुचियों, प्राथमिकताओं, आदतों और विचारों से जुड़ी हुई जानकारियां होती हैं। इन जानकारियों को किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध कराना सही नहीं है। क्योंकि, फेसबुक एल्गोरिदम आपको अन्य वीडियो की रिक्मेंडेशन करने के लिए, फेसबुक वॉच हिस्ट्री का इस्तेमाल करेगा। ऐसे में अगर आप कोई ऐसा वीडियो देखते है, जो आपको सही नहीं लगता, तो हिस्ट्री को डिलीट करना बेहद आवश्यक है, ऐसा न होने पर ये ऐप आपको इसके सजेशन देता है।

ये भी पढ़ें- जल्द ही पेश होगा व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

Advertisement