Advertisement

8 हजार की स्मार्टवॉच सिर्फ 1,599 दे रहा boAT, यहां से खरीदे

नई दिल्ली: boAt ने अपनी वेबसाइट पर Grand Monsoon Fest सेल का आयोजन किया है. इसमें ग्राहकों को ऑडियो और वियरेबल गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इस सेल में एक विशेष डील boAt की स्मार्टवॉच पर दी जा रही है. जहां ग्राहक इसे 2,000 रुपये से भी कम कीमत में […]

Advertisement
8 हजार की स्मार्टवॉच सिर्फ 1,599 दे रहा boAT, यहां से खरीदे
  • August 3, 2024 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: boAt ने अपनी वेबसाइट पर Grand Monsoon Fest सेल का आयोजन किया है. इसमें ग्राहकों को ऑडियो और वियरेबल गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इस सेल में एक विशेष डील boAt की स्मार्टवॉच पर दी जा रही है. जहां ग्राहक इसे 2,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

6,391 रुपये का डिस्काउंट

जिस स्मार्टवॉच की बात हो रही है, वह है ‘boAt Storm Call’। यह स्मार्टवॉच 7,990 रुपये की MRP की बजाय 1,599 रुपये में उपलब्ध है. इसका मतलब इसमें ग्राहकों को 80 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस प्रकार, इस डील में ग्राहकों को वॉच पर 6,391 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर केवल चेरी ब्लॉसम स्ट्रैप वाला वेरिएंट ही उपलब्ध है. वहीं बाकी ब्लैक, ग्रीन, और ब्लू कलर ऑप्शन्स आउट ऑफ स्टॉक हैं। यह ऑफर आज रात तक ही वैध है, इसलिए ग्राहकों के इस डील का लाभ उठाने के लिए बहुत का समय बचा है।

boAt Wave Call 2 with 1.83″ display, Bluetooth Calling launched at an  introductory price of Rs. 1299

5 प्रतिशत कैशबैक

इसके वाला ग्राहकों को Mobikwik के जरिए पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। बता दें, ‘boAt Storm Call’ में 1.69 इंच का HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी है। यूजर्स इस वॉच से कॉल रिसीव और कर सकते हैं. इसके साथ ही 10 कॉन्टैक्ट भी सेव कर सकते हैं।

यह स्मार्टवॉच SpO2, स्लीप और कैलोरी को ट्रैक करती है और हार्ट रेट मॉनिटरिंग का भी फीचर इसमें उपलब्ध है। इसमें कई एक्टिव स्पोर्ट्स मोड्स और वॉच फेस ऑप्शन भी हैं। वहीं एक बार चार्ज करने पर यह वॉच 7 दिन तक चल सकती है। ग्राहकों को इस वॉच के साथ 1 साल की वारंटी और 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी दी जा रही है. तो देर किस बात की तुरंत जाए और इस ऑफर का लाभ उठाए।

ये भी पढ़ें: Flipkart Flagship Sale: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट

Advertisement