नई दिल्ली: इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और इसी दौरान boAt ने अपनी साइट पर Grand Monsoon Fest सेल का ऐलान किया है। इस सेल में boAt कई इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पर शानदार डील्स और डिस्काउंट्स दे रहा हैं।
अगर आप एक अच्छी कंपनी के ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे है, तो इस मौके पर एक बेहतरीन डील आपके लिए उपलब्ध है। इस सेल में boAt Airdopes 131 पर 70 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। बता दें, इस ईयरबड्स की कीमत 2,990 रुपये है जो कि आपको छूट के बाद सिर्फ 899 रुपये में खरीद सकते है. इस ऑफर के कारण ग्राहक अपने 2,091 रुपये बचा सकते सकते है. आप इन बड्स को केवल 900 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही, इसमें पिंक, ब्लैक, वाइट, क्रीम, ब्लू और ग्रीन जैसे कई रंगों का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
boAt Airdopes 131 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। चार्जिंग केस के साथ, ये बड्स 60 घंटे तक चल सकते हैं। चार्जिंग केस की बैटरी 650mAh की है, और डिवाइस का वजन भी हल्का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट है।
इन बड्स की खासियत यह है कि इसमें बस सिंगल प्रेस से वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट किया जा सकता है। एक-एक बड की बैटरी सिंगल चार्ज में 3 घंटे तक काम कर सकती है। चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है और ये बड्स 10 मीटर की दूरी से भी काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Google का ये फीचर बच्चों को नहीं देखने देगा रील्स, बच्चे बनेंगे समझदार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…