Bluetooth Earbuds: आज हम आपको बेहद सस्ते इयरफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको बता दें, Blaupunkt BTW15 TWS इयरफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं. कंपनी ने अपनी लेटेस्ट पेशकश के साथ ऑडियो डिवाइस की अपनी रेंज को बढ़ाया है. ये ऑडियो ब्लूटूथ एक सुपर किफायती प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है. ये ऑडियो ब्लूटूथ एक इन-ईयर TWS इयरफोन हैं, जो स्टेम डिजाइन और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ आता है. आइये जानते हैं इस किफायती इयरफोन के फीचर्स और दाम!
कंपनी का दावा है कि ये किफायती इयरफोन काफी हल्के होते हैं, इसलिए लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी आपको किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होगी. इतना ही नहीं, ये ईयरबड्स IPX5 सर्टिफाइड स्वेट रेसिस्टेंट भी हैं.
इस किफायती इयरफोन की बड़ी खासियत ये है कि ये बड़े डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं. ऑडियो कॉल के लिए ये Bluetooth Earbuds बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आते है. इसके अलावा सिरी और गूगल असिस्टेंट के लिए भी इसमें सपोर्ट है.
इस TWS इयरफन को फुल चार्ज पर 14 घंटे के प्लेबैक का दावा किया जाता है और ये USB-C पोर्ट जरिये 10 मिनट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही ये Bluetooth Earbuds ऑडियो डिवाइस चार्जिंग और अपने स्टोरेज केस के साथ आते है जिसमें बैटरी की खपत पर नजर रखने के लिए एक LED डिजिटल डिस्प्ले है.
इस इयरफोन की कीमत सिर्फ 999 रुपये है और इसमें आपको 4 रंग मिल जाते हैं: ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और ग्रीन. यह अमेजन और अपनी कंपनी की ऑफिशयल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: अटल जी की जयंती पर उनसे जुड़े हुए किस्सों…
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…