नई दिल्ली: कल यानी 1 अप्रैल से ट्विटर बड़ा बदलाव करने जा रहा है जहां शनिवार से ट्विटर के उन अकाउंट्स के नाम के आगे ब्लू टिक यानी वेरिफिकेशन टिक हट जाएगा जो आज लगा हुआ है. लेकिन केवल उन्हीं लोगों के नाम के आगे से ब्लू टिक हटेगा जिन्होंने भुगतान नहीं किया होगा. इसके […]
नई दिल्ली: कल यानी 1 अप्रैल से ट्विटर बड़ा बदलाव करने जा रहा है जहां शनिवार से ट्विटर के उन अकाउंट्स के नाम के आगे ब्लू टिक यानी वेरिफिकेशन टिक हट जाएगा जो आज लगा हुआ है. लेकिन केवल उन्हीं लोगों के नाम के आगे से ब्लू टिक हटेगा जिन्होंने भुगतान नहीं किया होगा. इसके साथ ही आज से ट्विटर ने अपनी वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन सर्विस शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी ट्विटर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर साझा की है.
दरअसल ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में कई तरह के बदलाव किए हैं. बड़े पैमाने पर किए गए बदलावों में ब्लू टिक के लिए चार्ज करना भी शामिल है. ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए भुगतान करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने बता दिया था कि यदि अब ट्विटर पर आपको अपने नाम के आगे ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए पहले भुगतान करना होगा. यदि भुगतान नहीं किया गया तो आपके नाम के आगे से 1 अप्रैल 2023 से ब्लू टिक हटा लिया जाएगा. देखते ही देखते ये तारीख भी आ ही गई जिस दिन ट्विटर इतना बड़ा बदलाव करने वाला है.
गौरतलब है कि मशहूर हस्तियों को ही ब्लू मार्क दिया जाता है जो पहले फ्री था. ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने इसे बंद कर दिया और ब्लू सर्विस शुरू की जिसमें कोई भी ट्विटर का ब्लू चेक मार्क खरीद सकता है. यहां तक की पहले से वैरिफाइड अकाउंट वालों को भी अब अपने ब्लू टिक के लिए फीस देनी होगी. अब आपको बता दें कि भारतियों को इस सर्विस के लिए कितनी फीस देनी पड़ेगी. दरअसल भारतियों को वेब के लिए 600 रुपये प्रति महीना देना होगा तो मोबाइल डिवाइस के लिए 900 प्रति महीना ब्लू टिक को चुकाना होगा. हालांकि ट्विटर आपको इस ब्लू टिक के साथ कई नए और शानदार फीचर्स भी दे रहा है. इसके अलावा कोई भी इसका साल भर का प्लान भी ले सकता है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “