नई दिल्ली: अब पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाने के लिए आपको स्टूडियो जाकर इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि क्विक कॉमर्स सर्विस ऐप ब्लिंकिट आपके लिए इस परेशानी का हल ले कर आया है. बता दें, ब्लिंकिट ने हाल ही में एक नई सर्विस की शुरुआत की है. इस सर्विस के ज़रिए आप घर बैठे ही पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर कर सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी आपकी पासपोर्ट साइज फोटो मात्र 10 मिनट के अंदर आपके दरवाजे पर डिलीवर करेगी।
ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर धींसा ने हाल ही में अपने ऑफिसियल अकाउंट एक्स पर इस नई सर्विस की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि यह सर्विस फिलहाल दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा और न ही उन्हें स्टूडियो जाने की जरूरत पड़ेगी।
1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में ब्लिंकिट ऐप को ओपन करें।
2. इसके बाद आप ऐप के सर्च बार में ‘पासपोर्ट फोटो’ लिखकर सर्च करें।
3. सर्च रिजल्ट आने पर प्रिंट स्टोर का चयन करें।
4. फिर अपलोड फाइल्स पर क्लिक करें और अपने फोन में सेव पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड कर दें।
5. ब्लिंकिटआपके द्वारा अपलोड की गई फोटो को अपने आप रिसाइज और बैकग्राउंड एडिट कर देगा।
6. आप पासपोर्ट साइज फोटो के लिए 8, 16, या 32 फोटो के ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बरसात में मच्छरों से बचने के लिए अपना सकते ये किफायती उपाय, फिर कभी नहीं होगी परेशानी
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…