Advertisement

Blinkit ने लॉन्च किया नया ऐप Bistro, अब 10 मिनट में होगी फूड डिलीवरी

जोमैटो के ओनरशिप वाली ब्लिंकिट ने तेज फूड डिलीवरी की दौड़ में कदम रखते हुए अपना नया ऐप ‘Bistro’ लॉन्च कर दिया है। Bistro का ऑपरेशन मॉडल इसके प्रतिस्पर्धियों जैसे Zepto Bolt और Zepto Cafe से मिलता-जुलता है। यह ऐप ग्राहकों को स्नैक्स, मील्स और ड्रिंक्स जैसी विविधताओं के साथ फूड ऑर्डर करने की सुविधा देता है।

Advertisement
Blinkit ने लॉन्च किया नया ऐप Bistro, अब 10 मिनट में होगी फूड डिलीवरी
  • December 13, 2024 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: जोमैटो के ओनरशिप वाली ब्लिंकिट ने तेज फूड डिलीवरी की दौड़ में कदम रखते हुए अपना नया ऐप ‘Bistro’ लॉन्च कर दिया है। यह ऐप ग्राहकों को मात्र 10 मिनट में खाने-पीने का सामान डिलीवर करने की सुविधा देगा। फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग फेज में है और गुरुग्राम के कुछ चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध है।

कैसे काम करेगा Bistro ऐप?

Bistro का ऑपरेशन मॉडल इसके प्रतिस्पर्धियों जैसे Zepto Bolt और Zepto Cafe से मिलता-जुलता है। यह ऐप ग्राहकों को स्नैक्स, मील्स और ड्रिंक्स जैसी विविधताओं के साथ फूड ऑर्डर करने की सुविधा देता है। ऐप के जरिए ऑर्डर किए गए खाने को पास के किचन में तैयार किया जाता है और तुरंत डिलीवरी के लिए भेजा जाता है। फिलहाल, यह ऐप केवल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आईओएस वर्जन पर काम जारी है। Bistro ऐप उन लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक है, जिन्हे तुरंत खाने की जरूरत होती है। यह ऐप स्नैक्स, मील्स और ड्रिंक्स जैसे कई फूड ऑप्शंस के साथ 10 मिनट में फूड डिलीवरी करेगा।

ब्लिंकिट से फायदा

ब्लिंकिट के पहले से मजबूत इंस्टेंट डिलीवरी नेटवर्क का फायदा Bistro को मिलेगा। कंपनी के पास पहले से डार्क स्टोर्स और लॉजिस्टिक्स का स्ट्रांग इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, जिससे Bistro अपने डिलीवरी समय को और बेहतर बना सकता है। इसके अलावा, यह नेटवर्क ऐप की रीच बढ़ाने और ग्राहकों को अधिक सुविधाएं देने में मदद करेगा।

Zepto Bolt को टक्कर

फूड डिलीवरी मार्केट में पहले से जोमैटो और स्विगी के बीच कड़ा मुकाबला है। ऐसे में ब्लिंकिट का यह नया ऐप Zepto Bolt और Swiggy Cafe जैसे प्लेटफॉर्म के लिए चुनौती बनेगा। 10 मिनट की डिलीवरी सुविधा के जरिए ब्लिंकिट अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp स्टोरेज हो जाता है बार-बार फुल? तो फॉलो करें ये ट्रिक्स

Advertisement