नई दिल्ली; सड़क पर यदि आपको अपनी मोटर गाड़ी से चलना है तो आपको गाड़ी का इंश्योरेंस कराना नियमों के अनुसार जरूरी है। इंश्योरेंस का रेट हर गाड़ी के लिए अलग-अलग होता है और साल दर साल इसका कवर भी उसी हिसाब से कम होते जाता है। इस बीच कार और बाइक का इंश्योरेंस अब और महंगा होने जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम की दरें एक जून 2022 से बढ़ने वाली हैं. किसी भी मोटर वाहन के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना कानून के तहत जरूरी है। अगर आप कम्पोजिट इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं तो उसमें भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस शामिल रहता है। इससे पहले साल 2019 के दौरान थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020 21 में प्रीमियम की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 जून से लागू नई दरें इस प्रकार हैं-
1- 1000 CC या उससे कम इंजन कैपेसिटी वाली प्राइवेट कार के थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के लिए अब साल में 2,094 रूपये का प्रीमियम देना होगा। इससे पहले अब तक 2, 072 रुपये ग्राहकों को देने पड़ते थे।
2- 1000 CC से 1500 CC तक इंजन क्षमता वाली प्राइवेट कारों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 3,221 रूपये से बढ़ाकर 3,416 रूपये कर दिया गया है
3- 1500 CC से ज्यादा इंजन कैपेसिटी वाले प्राइवेट वाहनों की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 7,890 रूपये से बढ़ाकर 7,897 रूपये कर दिया गया है।
– 1000 cc तक क्षमता वाली प्राइवेट कार के लिए 3 साल का सिंगल प्रीमियम 6, 521 रूपये रखा गया है।
-1000 cc से 1500 cc तक की गाड़ियों के लिए 3 साल का सिंगल प्रीमियम 10, 640 रूपये रखा गया होगा।
-1500 cc से ज्यादा क्षमता वाली प्राइवेट व्हीकल के लिए 3 साल का सिंगल प्रीमियम ₹24,596 रूपये रखा गया है.
-150 cc से 350 cc तक के दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 1,366 रूपये होगा।
-350 cc से ज्यादा क्षमता वाले दोपहिया वाहनों ये दर 2,804 रखी गई है.
टू व्हीलर के लिए 5 साल के सिंगल प्रीमियम की दरें
-75 cc की क्षमता वाले दो पहिया वाहन के लिए 2,901 रूपये
-75 से 150 cc सीसी तक की टू व्हीलर के लिए 3,851 रूपये
-150 से 350 cc तक के दो पहिया वाहन के लिए 7,365 रूपये
-350 cc से ज्यादा क्षमता वाले टू व्हीलर के लिए 5 साल का सिंगल प्रीमियम 15,117 रूपये रखा गया है.
– 30 किलोवाट तक की क्षमता वाले नए प्राइवेट इलेक्ट्रिक व्हीकल को 5,545 रूपये देकर 3 साल के इंश्योर कराया जा सकता है।
-30 किलोवाट से 65 किलोवाट तक के इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 3 साल का प्रीमियम 9,044 रूपये होगा।
– 65 किलोवाट से ज्यादा क्षमता वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 3 साल का सिंगल प्रीमियम 20, 907 रूपये होगा।
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…