पटना, बिहार की प्रतिभा का डंका ऐसे ही देश भर में नहीं बजता, इसका उदाहरण यहां का रिक्शावाला दे रहा है. रिक्शा चलाकर जीवन यापन करने वाले सहरसा के युवक दिलखुश ने एक ऐसा एप तैयार किया है जिससे कैब बुकिंग किराये में आप 40 से 60 प्रतिशत तक बचा सकते हैं. इतना ही नहीं इस ऐप से कैब संचालकों की कमाई भी 10 से 15 हजार बढ़ सकती है. कैब सेवाओं से जुड़े इस ऐप का नाम रोडबेज रखा गया है. एक तरफ कैब बुकिंग की सुविधा देने वाला रोडबेज की लोकप्रियता को इसी से समझा जा सकता है कि मात्र डेढ़ महीने में इस ऐप को 42 हजार लोगों ने इंस्टॉल कर लिया है, आइए आज आपको इसके बारे में बताते हैं:
हर दिन सैंकड़ों लोग रोडबेज ऐप का फायदा उठा रहे हैं. इस ऐप को बनाने वाला दिलखुश कभी खुद दिल्ली में रिक्शा चलाकर जीवन बसर करता था. दिलखुश की टीम में आज आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईटी से पढ़ाई पूरी करने वाले इंजीनियर और मैनेजर भी शामिल हैं. दिलखुश का यह स्टार्ट अप चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना के इंक्यूबेशन सेंटर से इंक्यूबेटेड है, इसके बारे में दिलखुश ने बताया कि अभी राज्य में तीन हजार वाहनों का उसका नेटवर्क है और अगले छह महीने में 15 हजार वाहनों का नेटवर्क तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. दिलखुश की टीम में आज 16 लोग हैं, जिनमें भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों से चार लोगों ने उच्च शिक्षा हासिल की है.
दिलखुश के पिता पिता बस ड्राइवर हैं, संसाधनों के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाया था, इसने थर्ड डिविजन से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. अभावों में दिलखुश का बचपन गुजरा है, किसी तरह ये मैट्रिक तक की ही पढ़ाई कर पाया, इसके बाद दिल्ली चला गया कर यहाँ रूट का आइडिया न होने की वजह से दिलखुश ने रिक्शा चलाना शुरू किया, लेकिन आज दिलखुश रोडबेज ऐप को संचालित करता है, जिससे कई लोगों को फ़ायदा मिलता है.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…