• होम
  • टेक
  • WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, आया ‘List’ नाम से एक नया फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, आया ‘List’ नाम से एक नया फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने 'List' नाम से एक नया फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में लॉन्च किया गया है।

WHATAPP
inkhbar News
  • March 7, 2025 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने ‘List’ नाम से एक नया फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर अपनी चैट को व्यवस्थित करने के लिए लिस्ट बना सकेंगे। इसकी मदद से उन्हें किसी भी चैट को खोजने में आसानी होगी।

फीचर कैसे काम करेगा

आजकल WhatsApp पर कॉन्टैक्ट्स की भरमार है। ऐसे में कई बार चैट को ढूंढना मुश्किल और समय लेने वाला काम हो जाता है। नया फीचर इससे बचने में मदद करेगा। इसकी मदद से यूजर कैटेगरी के हिसाब से लिस्ट बना सकेंगे। उदाहरण के लिए वे अपने ऑफिस के सहकर्मियों की अलग लिस्ट और परिवार के सदस्यों की चैट की अलग लिस्ट बना सकेंगे। यूजर के पास अपनी पसंद के हिसाब से लिस्ट को नाम देने का विकल्प होगा। लिस्ट में ग्रुप चैट के साथ-साथ अलग-अलग चैट को भी जोड़ा जा सकेगा।

कैसे बनाएं लिस्ट

WhatsApp यूजर फिल्टर बार के ऊपर दिए गए + बटन पर टैप करके लिस्ट बना सकेंगे। लिस्ट बनाने के बाद इनबॉक्स के ऊपर दिए गए ऑप्शन पर टैप करके इन्हें एक्सेस किया जा सकता है, जो कि “ऑल”, “अनरीड” और “ग्रुप” आदि के बराबर है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में अमेरिका में इस फीचर को रोल आउट किया था।

ऐप के तौर पर लॉन्च कब होगा

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि मेटा एआई को अलग ऐप के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसे वेबसाइट, इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन कंपनी का मानना ​​है कि अलग ऐप के जरिए यह ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगा। इसका सीधा मुकाबला ओपनएआई के चैटजीपीटी चैटबॉट से होगा।

 

यह भी पढ़ें :-

कुमार विश्वास को ये लड़की रुला दी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

32 लाख में कितने जीरो पता नहीं … चले मोदी को गाली देने!

Toilet में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बना खतरा, सर्वे में 58.00 % लोगों ने मानी अपनी गलती

Tags

meta apps