Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर, App Store से हटा दिया गया है ये ट्रेंडिंग ऐप

Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर, App Store से हटा दिया गया है ये ट्रेंडिंग ऐप

नई दिल्ली। अगर आप भी एक एप्पल यूज़र हैं, तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि एप्पल ने अपने ऐप स्टोर (App Store) से एक ऐप को हटा दिया है। जिसका नाम Kimi है। दरअसल, ऐप स्टोर पर मौजूद ये ऐप एप्पल यूजर्स को उनके स्मार्टफोन पर मूवी और टीवी शोज़ को देखने […]

Advertisement
Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर, App Store से हटा दिया गया है ये ट्रेंडिंग ऐप
  • February 15, 2024 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। अगर आप भी एक एप्पल यूज़र हैं, तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि एप्पल ने अपने ऐप स्टोर (App Store) से एक ऐप को हटा दिया है। जिसका नाम Kimi है। दरअसल, ऐप स्टोर पर मौजूद ये ऐप एप्पल यूजर्स को उनके स्मार्टफोन पर मूवी और टीवी शोज़ को देखने की सुविधा प्रदान करता था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस ऐप को अब आईओएस, आईपैडओएस और मैकओएस से हटा दिया है।

जानें क्यों हटाया गया ऐप?

मीडिया रिपोर्ट्स का ये दावा है कि यह ऐप यूजर्स को गलत जानकारियां दे रहा था। जिसके बाद मिडलीडिंग का टैग मिलने पर कंपनी ने इस ऐप को ऐप स्टोर (App Store) से ही हटा दिया है। बता दें कि किमी ऐप (Kimi app), ऐप स्टोर पर पिछले साल 2023 से मौजूद है, ऐसे में पांच महीने बाद ही इस ऐप को हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऐप (Kimi app) को ऐप स्टोर पर विजन टेस्टिंग ऐप के रूप में पेश किया जा रहा था। हालांकि, असल में ये विजन टेस्टिंग नहीं था। यही नहीं, इस ऐप को लेकरऐप स्टोर पर डिस्क्रिप्शन और स्क्रीनशॉट जैसी जानकारियां भी स्पष्ट नहीं थी।

ट्रेंडिग लिस्ट में शामिल था ये ऐप

बता दें कि किमी ऐप (Kimi app) का इस्तेमाल बहुत सारे एप्पल यूजर्स द्वारा किया जा रहा था। यह ऐप, ऐप स्टोर पर ट्रेंडिग लिस्ट में फ्री एंटरटेनमेंट ऐप्स में 8वें स्थान पर दिखाई दे रहा था। जबकि, फ्री ऐप्स की लिस्ट में ये 46वें स्थान पर था। ये किमी ऐप पुराने Popcorn Time app की तरह दिखाई देता था, जो कि सालों पहले ऐप स्टोर पर था। दरअसल, इस ऐप की सहायता से यूजर्स को torrents से भी मूवी देखने और डाउनलोड करने की सुविधा मिलती थी। फिलहाल एप्पल की तरफ से ये कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कंपनी ने किस वजह से इस ऐप को ऐप स्टोर से हटाया।

ये भी पढ़ें- अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल, नहीं होगी नेटवर्क की समस्या

Advertisement