नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर कई यूजर्स की शिकायत सामने आई है. बता दें इंस्टाग्राम अचनाक ठप हो गया है, जिससे दुनियाभर में हजारों यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज (DM) भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन प्लेटफार्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यह समस्या शाम 5:14 बजे से शुरू हुई और देखते ही देखते करीब 2000 से अधिक यूजर्स ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी।
इस दौरान यूजर्स ने बताया कि इंस्टाग्राम पर मैसेज फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसके चलते वे अपने दोस्तों और परिवारजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद लोगों ने एक्स पर भी अपनी समस्याओं को शेयर किया और इंस्टाग्राम के इस फीचर में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। बता दें इंस्टाग्राम, जो मेटा के अंतर्गत आता है, भारत में करोड़ों यूजर्स इसका इस्तेमाल करते है। वहीं ऐसे में जब कुछ समय के लिए भी इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन होती है, तो सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच जाता है।
यूजर्स इस परेशानी से बेहद परेशान हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालेगी। बता दें इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक, डाउनडिटेक्टर पर इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट्स की संख्या 2000 से अधिक हो चुकी थी। हालांकि मेटा की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Instagram ने यूजर्स को दिया झटका, कंपनी ने बदल दी पॉलिसी
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…