Apple: दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फोन कंपनी Apple है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि एप्पल सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन्स ही मैनुफक्चर करती है. इस कंपनी के iPhones को लोग बेहद पसंद करते हैं. वैसे देखा जाए तो आजकल के समय में iPhones खरीदना लोगों के लिए एक स्टेटस शो करने का तरीका भी बन गया है और लोगों के इस अप्रोच से कंपनी को अब तक फायदा ही हो रहा है. नतीजतन एप्पल की बिक्री भी दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है.
ऐसे में आज हम आपके लिए एप्पल से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट लेकर आए हैं. ख़बरों के मुताबिक, एप्पल अपना एक बेहद पॉपुलर आईफोन मॉडल बंद करने वाली है. ऐसे में इस मॉडल का नाम क्या है और ये क्यों बंद किया जा रहा है. आइये इस बारे में सब कुछ डिटेल में जानते हैं..
यदि आप सोच रहे हैं कि 1 नवंबर से कौन सा iPhone मॉडल बंद होने वाला है तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये मॉडल iPhone 5c है. जी हां, अगले महीने की पहली तारिख को iPhone 5c को ऐप्पल डिसकन्टिन्यू कर देगा. रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि एप्पल ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 5c को 2013 में लॉन्च किया गया था और इसमें आपको बैक पैनल प्लास्टिक बेस्ड दिया गया था. इस आईफोन को कई सारे कलर में लॉन्च किया गया था. ये कलर हैं: ब्लू, ग्रीन, पिंक, व्हाइट और येलो। जाहिर तौर पर इस फोन को इसलिए बंद किया जा रहा है क्योंकि ये एप्पल का सबसे पुराना मॉडल है.
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…