Apple के चाहनेवालों को बड़ा झटका, 1 नवंबर से iPhone का ये मॉडल होन वाला है बंद

Apple: दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फोन कंपनी Apple है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि एप्पल सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन्स ही मैनुफक्चर करती है. इस कंपनी के iPhones को लोग बेहद पसंद करते हैं. वैसे देखा जाए तो आजकल के समय में iPhones खरीदना लोगों के लिए एक स्टेटस शो करने का तरीका भी […]

Advertisement
Apple के चाहनेवालों को बड़ा झटका, 1 नवंबर से iPhone का ये मॉडल होन वाला है बंद

Amisha Singh

  • October 11, 2022 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Apple: दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फोन कंपनी Apple है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि एप्पल सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन्स ही मैनुफक्चर करती है. इस कंपनी के iPhones को लोग बेहद पसंद करते हैं. वैसे देखा जाए तो आजकल के समय में iPhones खरीदना लोगों के लिए एक स्टेटस शो करने का तरीका भी बन गया है और लोगों के इस अप्रोच से कंपनी को अब तक फायदा ही हो रहा है. नतीजतन एप्पल की बिक्री भी दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है.

 

ऐसे में आज हम आपके लिए एप्पल से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट लेकर आए हैं. ख़बरों के मुताबिक, एप्पल अपना एक बेहद पॉपुलर आईफोन मॉडल बंद करने वाली है. ऐसे में इस मॉडल का नाम क्या है और ये क्यों बंद किया जा रहा है. आइये इस बारे में सब कुछ डिटेल में जानते हैं..

 

Apple ने दिया ज़ोर का झटका!

यदि आप सोच रहे हैं कि 1 नवंबर से कौन सा iPhone मॉडल बंद होने वाला है तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये मॉडल iPhone 5c है. जी हां, अगले महीने की पहली तारिख को iPhone 5c को ऐप्पल डिसकन्टिन्यू कर देगा. रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि एप्पल ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 5c को 2013 में लॉन्च किया गया था और इसमें आपको बैक पैनल प्लास्टिक बेस्ड दिया गया था. इस आईफोन को कई सारे कलर में लॉन्च किया गया था. ये कलर हैं: ब्लू, ग्रीन, पिंक, व्हाइट और येलो। जाहिर तौर पर इस फोन को इसलिए बंद किया जा रहा है क्योंकि ये एप्पल का सबसे पुराना मॉडल है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement