Advertisement

Best Vacuum Cleaner: घर को चमका देगा ये शानदार वेक्युम क्लीनर, 10000 से भी कम है कीमत

नई दिल्ली। आज के समय में कई घरों में Vacuum Cleaner का इस्तेमाल हो रहा है। जिसकी जरूरत घर को साफ करते समय महसूस होती है। इसका इस्तेमाल करके घर में फ्लोर पर जमी हुई धूल और कचड़े को साफ किया जा सकता है। देखा जाए तो आज बाजार में कई तरह के वैक्यूम क्लीनर […]

Advertisement
Best Vacuum Cleaner: घर को चमका देगा ये शानदार वेक्युम क्लीनर, 10000 से भी कम है कीमत
  • January 5, 2024 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। आज के समय में कई घरों में Vacuum Cleaner का इस्तेमाल हो रहा है। जिसकी जरूरत घर को साफ करते समय महसूस होती है। इसका इस्तेमाल करके घर में फ्लोर पर जमी हुई धूल और कचड़े को साफ किया जा सकता है। देखा जाए तो आज बाजार में कई तरह के वैक्यूम क्लीनर (Best Vacuum Cleaner) उपलब्ध हैं लेकिन जब बात कम बजट में मिलने वाले वैक्यूम क्लीनर की आती है तो कुछ ही ऑप्शन दिखाई देते हैं। आज हम आपको ऐसे वैक्यूम क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 10000 से भी कम दाम में खरीद सकते हैं।

1. Eureka Forbes Supervac Vacuum Cleaner

Eureka Forbes Supervac वैक्यूम क्लीनर बहुत ही Lightweight है। साथ ही इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है। इस वैक्यूम क्लीनर (Best Vacuum Cleaner) की कैपेसिटी 2 लीटर की है। इसके अलावा इसमें 1600 वॉट की मोटर मिलती है। यह साइक्लोनिक टेक्नोलॉजी और 1 साल की वारंटी के साथ आता है। इस वैक्यूम क्लीनर की कीमत मात्र 5,999 रुपये है। अगर आप इस वैक्यूम क्लीनर को खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन से ऑर्डर किया जा सकता है। इस पर 590 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं Citibank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

2. Philips PowerPro Vacuum Cleaner

Philips PowerPro वैक्यूम क्लीनर घर में इस्तेमाल करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इस वैक्यूम क्लीनर की कैपेसिटी 1.5 लीटर की है। इसके साथ 1900 वॉट की मोटर मिलती है। यह वैक्यूम क्लीनर PowerCyclone 5 टेक्नोलॉजी से लैस है। इसे आप 9,499 रुपये में अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं Citibank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

3. INALSA Wet and Dry Vacuum Cleaner

INALSA Wet and Dry कम दाम में मिलमे वाला एक वैक्यूम क्लीनर है। जिसे खरीदना बहुत अच्छी डील साबित हो सकती है। इस वैक्यूम क्लीनर में 1200 वॉट की मोटर मिलती है। साथ ही इसकी कैपेसिटी 10 लीटर की है। ये 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। यही नहीं किसी छोटे परिवार के लिए एक बेस्ट
ऑपशन भी है। जिसे आप 3,395 रुपये में अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

4. KARCHER Vacuum Cleaner

KARCHER का वैक्यूम क्लीनर 4 मीटर केबल और 2 मीटर सक्शन होस के साथ उपलब्ध है। इसकी कैपेसिटी 17 लीटर की है। इस वैक्यूम क्लीनर में जर्मन इंजीनियर्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आप इस वैक्यूम क्लीनर को 6,399 रुपये में अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं।

 

Advertisement