नई दिल्ली. सैमसंग, शाओमी, वीवो जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भारत में 2019 की शुरुआत में आकर्षक फीचर्स के साथ बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. यदि आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है, तो हम आपको यहां बताएंगे 10 हजार रुपये से कम कीमत के 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स. आप अपनी सुविधानुसार इनमें से कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. ये आपके बजट में भी फिट बैठेंगे और इनमें आपको ड्यूल सिम पोर्ट, बड़ी स्क्रीन, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आकर्षक फीचर मिलेंगे.
1. Redmi Note 7 3GB/32GB
हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए. इसमें Redmi Note 7 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 9,990 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. हालांकि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,990 रुपये है. Redmi Note 7 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, कॉर्नर गोरिला ग्लास 5, स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4,000 mAH की बैटरी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग मोड, ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है.
इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर लगा है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में बैकसाइड आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. Redmi Note 7 की पहली फ्लैश सेल 6 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी. आप शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, mi स्टोर और ई कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर इसे खरीद सकेंगे.
2. Samsung Galaxy M10
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम-10 भी आपके लिए अच्छा सौदा हो सकता है. Samsung Galaxy M10 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8,990 रुपये के कीमत पर उपलब्ध है. वहीं इसका 2 जीबी वेरिएंट आपको 7,990 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लगा है.
इस फोन में 6.22 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले, फेस अनलॉक फीचर और 3,400 mAH की बैटरी दी गई है. यह फोन 1.6GHz Exynos 7870 octa-core प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 8.1 ओरियो वर्जन पर काम करता है. Samsung Galaxy M10 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है.
3. Vivo Y91
पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने जनवरी 2019 में Vivo Y91 को भारत में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 10,990 रुपये थी. हाल ही में कंपनी ने इसके दाम में एक हजार रुपये की कटौती की है. अब यह फोन आपको 9,990 रुपये में मिल जाएगा. यह वीवो का सबसे लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है. Vivo Y91 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध है.
यह फोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा लगा है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा Vivo Y91 में 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, octa-core MediaTek Helio P22 SoC प्रोसेसर, फेस अनलॉक सिस्टम और 4,030 mAH की बैटरी दी गई है.
Vivo Y91 Price Cut: वीवो ने भारत में घटाए Vivo Y91 स्मार्टफोन के दाम, जानें क्या है नई कीमत
4. Realme 2
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी का भी बजट स्मार्टफोन बाजार में है. इसकी कीमत 9,499 रुपये है. Realme 2 में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. साथ ही इसमें 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 450 Octa Core 1.8 GHz प्रोसेसर, 4,230 mAH की बैटरी, फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर लगा है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध है. हालांकि अमेजन पर इसकी कीमत 9,890 रुपये दी गई है.
5. Asus Zenfone Max Pro M2
इस स्मार्टफोन को दिसंबर 2018 में लॉन्च किया गया था. Asus Zenfone Max Pro M2 3 जीबी रैम और 32 इंटरनल स्टोरेज के साथ 9,990 रुपये की कीमत पर भारत में उपलब्ध है. इसमें आपको 6.26 इंच की डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, कॉर्नर गोरिला ग्लास 6, Qualcomm Snapdragon 660 Octa core प्रोसेसर दिया गया है. सबसे खास बात इस फोन में आपको 5,000 mAH की बैटरी मिलेगी. साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो वर्जन पर काम करता है. Asus Zenfone Max Pro M2 में भी आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…