नई दिल्ली। इस समय देश भर में कड़ाके की ठंड (Best Geyser under 3000) पड़ रही है। यही नहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में 2-3 महीनों में इतनी ज्यादा ठंड पड़ती है कि पानी छूने भर से भी डर लगता है। ऐसे में ज्यादातर लोग बिना पानी गर्म किए कोई काम नहीं कर पाते। नहाने से लेकर किचन में बर्तन धोने तक हर काम के लिए लोगों को गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए टेक्नोलॉजी लोगों की मदद के लिए काफी कामगार साबित होती है।
दरअसल, टेक्नोलॉजी की दुनिया में गीज़र (Best Geyser under 3000) एक ऐसा उपकरण है, जो चुटकियों में पानी को ठंडे से भी गर्म कर देता है। इस उपकरण को वॉटर हीटर भी कहा जाता है। आज दुनियां में करोड़ों लोग सर्दी के मौसम में गीज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी गीज़र का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा बजट की वजह से परेशान हैं तो आपके लिए एक बेहद सुनहरा अवसर आया है। आइए जानते हैं उन बेहतरीन गीज़र्स के बारे में जिनकी कीमत 3000 रुपये से भी कम है। साथ ही ये सभी गीज़र अच्छी कंपनियों के होने के साथ-साथ काफी अच्छे फीचर्स के साथ उपलब्ध भी हैं।
अच्छे और बजट फ्रैंडली गीज़र की लिस्ट में सबसे पहला नाम बजाज कंपनी के गीज़र का आता है। बता दें कि बजाज कंपनी के इस छोटे गीज़र का नाम बजाज फ्लोरा है। जिसमें एक लीटर पानी को गर्म की क्षमता है। यह 3000W बिजली की खपत करके पानी को गर्म करता है। साथ ही इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है। बजाज फ्लोरा की कीमत मात्र 2,700 रुपये है।
अच्छे और बजट फ्रैंडली गीज़र की लिस्ट में दूसरा नाम गीज़र हैवल्स कंपनी के गीज़र का आता है। हैवल्स, एक लोकप्रिय कंपनी है। इसके गीज़र का नाम हैवेल्स इंस्टानियो है। साथ ही इसमें एक लीटर पानी को गर्म की क्षमता है। यह 3000W बिजली की खपत करके पानी को गर्म करता है। एक अच्छी डिजाइन के साथ उपलब्ध इस गीजर की कीमत मात्र 2,698 रुपये है।
लिस्ट में तीसरा नाम क्रॉम्पटन कंपनी के गीज़र का आता है। जिसका पूरा नाम क्रॉम्पटन ग्रीव्स सोलारियम है। इसमें तीन लीटर पानी को गर्म की क्षमता है। यह 3000W बिजली की खपत करके पानी को गर्म करता है। इस गीज़र का डिजाइन भी काफी अच्छा है जिसकी कीमत मात्र 2,800 रुपये है।
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…