नई दिल्ली. दिवाली के त्योहार के करीब आते ही लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिंदू समेत अन्य धर्म के लोग भी दीपावली के त्योहार को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. लोग अपने दोस्त-रिश्तेदार, सहकर्मी और अन्य करीबियों को गिफ्ट देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं,. अब जब जमाना तकनीक का है तो दिवाली गिफ्ट्स के लिए कई तरह के विकल्प टेक्नोलॉजी की दुनिया में मौजूद है. मगर फिर भी आपके में सवाल रहता है कि अच्छे दिवाली गिफ्ट का चुनाव कैसे करें? या अच्छे दिवाली गिफ्ट्स कौनसे हैं? इसलिए आपको यहां हम बता रहे हैं गूगल होम और अमेजन इको जैसे स्मार्ट स्पीकर्स के कुछ विकल्प जिन्हें आप दिवाली पर अपने करीबियों को उपहार में दे सकते हैं.
अमेजन इको
अमेजन इको सबसे अच्छा दिवाली गिफ्ट हो सकता है. अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर के भारत में कई मॉडल मौजूद हैं. भारत में अमेजन इको डॉट, इको प्लस, इको और इको शॉ जैसे स्मार्ट स्पीकर्स और डिस्प्ले मौजूद हैं. इनकी कीमत 4,500 रुपये से 23,000 रुपये तक है. साथ ही दिवाली के मौके पर अमेजन इको प्रोडक्ट्स में भारी छूट भी मिल रही है. अमेजन इको डॉट दिवाली सेल में डिस्काउंट के साथ सिर्फ 2,449 रुपये में बिक रहा है. इन सभी डिवाइस में अमेजन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट फीचर मौजूद है.
गूगल होम
गूगल के स्मार्ट स्पीकर गूगल होम भी इस दिवाली गिफ्ट देने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. गूगल होम के दो वर्जन भारत में उपलब्ध हैं- गूगल होम मिनी और गूगल होम. गूगल होम मिनी की भारत में कीमत 2,799 रुपये है जबकि गूगल होम 6,999 रुपये की कीमत पर बपिक रहा है. यदि आप इन स्मार्ट स्पीकर्स के साथ गूगल नेस्ट हब स्मार्ट डिस्प्ले भी खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत 8,999 रुपये है. गूगल होम की सभी डिवाइस में गूगल असिस्टेंट फीचर मौजूद है.
Eufy Genie
अमेजन इको और गूगल होम के अलावा भारत में Eufy Genie स्मार्ट स्पीकर का विकल्प भी मौजूद है. इसकी कीमत भी अमेजन इको और गूगल होम से काफी कम है. यदि आपका बजट थोड़ा कम है और दिवाली पर अपने चाहने वालों को स्मार्ट स्पीकर गिफ्ट करना चाहते हैं तो Eufy Genie AK-T1241211 स्मार्ट स्पीकर आपके लिए सबसे अच्छा सौदा रहेगा. Eufy Genie की भारत में कीमत 1,599 रुपये है, इसे आप ऑनलाइन अमेजन से खरीद सकते हैं. इस स्पीकर में भी आपको अमेजन एलेक्सा का फीचर मिलेगा.
Also Read ये भी पढ़ें-
अमेजन एलेक्सा हिंदी और हिंग्लिश में भी करेगी बात, मल्टीलिंगुअल मोड आज से उपलब्ध
अमेजन ने भारत में लॉन्च किया इको, इको डॉट विद क्लॉक और इको स्टूडियो, जानें कीमत और फीचर्स
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…