Battery Drain Problem:कैसे पता लगाएं कि आपके फोन में कौन से ऐप्स खर्च कर रहे ज्यादा बैट्री?

Battery Drain Problem:आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादा देर तक इस्तेमाल करना एक आम बात हो गई है. अब जब आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो जाहिर है कि आपके फोन की बैट्री भी जल्दी खत्म होगी. क्या आप भरोसा करेंगे कि कई बार आपकी बैट्री को जल्दी डाउन करने की वजह आपके फोन में […]

Advertisement
Battery Drain Problem:कैसे पता लगाएं कि आपके फोन में कौन से ऐप्स खर्च कर रहे ज्यादा बैट्री?

Mohd Waseeque

  • April 4, 2024 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Battery Drain Problem:आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादा देर तक इस्तेमाल करना एक आम बात हो गई है. अब जब आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो जाहिर है कि आपके फोन की बैट्री भी जल्दी खत्म होगी.
क्या आप भरोसा करेंगे कि कई बार आपकी बैट्री को जल्दी डाउन करने की वजह आपके फोन में मौजूद ऐप्स होते हैं. सभी फोन यूजर के मोबाइल में कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद होते हैं जो उसके मोबाइल फोन की बैट्री को ज्यादा खत्म करते हैं.

ऐसे कौनसे ऐप्स हैं जो आपके स्मार्टफोन की बैट्री को ज्यादा खा रहे हैं. इसे हम अपने फोन में ही पता लगा सकते है. जी हां सही सुन रहे हैं हर स्मार्टफोन यूजर अपने फोन की बैट्री सेटिंग लिस्ट में ऐसे ऐप्स का पता लगा सकते हैं.

जल्दी बैट्री डाउन करने वाले ऐप्स

आइए पता लगाते हैं कौन-कौन से ऐप्स हैं जो बैट्री को जल्दी खत्म कर देते हैं.

सबसे पहले आपको अपनी फोन की सेटिंग में जाना होगा.
इसके बाद आप बट्री ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
बैट्री ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको बैट्री का यूज प्रतिशत टाइम आपको दिख जायेगा.
इसके बाद आप बैट्री यूसेज़ पर टैप करें
बैट्री आप्शन पर टैप करने के बाद आपको यहां कुछ ऐप्स की लिस्ट खुल जाती है.
इन ऐप्स की लिस्ट में आप देख सकते हैं कि आपका कौनसा ऐप कितने प्रतिशत बैट्री का इस्तेमाल किया है.

ऐसे ऐप्स जो खत्म करते हैं आपके फोन की बैट्री

वाट्सएप हर किसी के फोन में लगभग होता ही है. अगर आप अपने फोन में वाट्सऐप का ज्यादा प्रयोग करते हैं तो आपके फोन की बैट्री जल्दी खत्म हो सकती है. बहुत से स्मार्टफोन यूजर में वाट्सऐप 50 प्रतिशत से ज्यादा बैट्री खर्च करता है.

Advertisement